ब्रिटेन से एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक शख्स ने कार को ट्रेन की पटरी पर दौड़ा दिया। यह सब तब हुआ जब पुलिस ने शख्स को पकड़ने के लिए बाहर निकालने की कोशिश की। शख्स ने पहले तो सड़क पर उनको धक्का मारा और फिर फरार हो गया।
Man was tekking from the police on the tracks 😭😭 pic.twitter.com/Jkp2CTuCRb
— A (@Cyp_Alii) July 15, 2021
दरअसल, यह मामला ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर स्थित चेशंट स्टेशन का है। ‘मिरर यूके’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कार चोरी की गई थी। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक चोरी की कार को एसेक्स से काउंटी में ले जाया गया, इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और नीचे उतरने के लिए कहा।
जैसे ही पुलिस ने ड्राइवर से नीचे उतरने के लिए कहा वह उनको धक्का मारकर फरार हो गया, दो पुलिस वाले घायल भी हो गए। ड्राइवर वहां से भागने लगा, कोई सड़क सामने नहीं दिखी तो वो रेलवे ट्रैक पर ही गाड़ी चलाकर वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने ड्राइवर का पीछा किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर तेज गति से रेलवे ट्रैक पर ही कार को दौड़ाने लगा। यह पूरी घटना स्टेशन के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। ट्रैक पर दौड़ने की वजह से धुआं देती हुई दिखाई दे रही है। साथ ही स्टेशन पर काफी लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि इस कार और ड्राइवर को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। कई लोग इसका वीडियो भी बनाते दिखे। आखिरकार ड्राइवर उस गाड़ी को थोड़ी दूरी पर खड़ा कर फरार हो गया।
Input: live hindustan