महान समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडिस को पद्म विभूषण से अंलकृत किए जाने पर जिले में खुशी की लहर है। सांसद अजय निषाद ने चयन समिति के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जार्ज को सम्मान मिलने से मुजफ्फरपुर ही नहीं पूरे देश को गर्व हो रहा है। विधान पार्षद पूर्व मंत्री देवेशचन्द्र ठाकुर ने कहा कि उनका जीवन सबके लिए अनुकरणीय रहा। इस जिले की माटी से उनका गहरा लगाव रहा। उनका सम्मान एक-एक जनता का सम्मान है। उनके राजनीतिक सहयोगी रहे डा.हरेन्द्र कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर उनके योगदान को भुला नहीं सकता। वह समाजवादी धारा के एक मजबूत स्तंभ रहे।
पूर्व सीनेट सदस्य प्रो.शब्बीर अहमद ने कहा कि उनके जैसा समाजवादी नेता व जुझारू बिरले ही मिलते हैं। आइडीपीएल, दूरदर्शन, कांटी थर्मल पावर, लिज्जत पापड़ यूनिट अनेक काम आज भी उनकी याद को ताजा करते हैैं। इधर उनको पद्म विभूषण मिलने पर पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा, पूर्व एमएलसी गणेश भारती, जेपी सेनानी परशुराम मिश्रा, जदयू नेता मेंहदी हसन, अशोक ङ्क्षसह, धनंजय ङ्क्षसह, ठाकुर धर्मेन्द्र, गोपाल शाही, अरुण नागवंशी, अंबरीश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, अखिलेश ङ्क्षसह, भाजपा नेता भगवानलाल महतो, भोला चौधरी ने हर्ष जताते हुए कहा कि जार्ज का सम्मान देश का सम्मान है। मालूम हो कि जार्ज फर्नांडिस मुजफ्फरपुर से पांंच बार सांसद रहे। वह 1977,1980, 1989, 1991, 2004 में सांसद रहकर यहां की जनता की सेवा की।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)