INDIA
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी गंभीर, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की तबीयत पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल ने बताया है कि उनकी स्थिति गंभीर है. एक बयान में अस्पताल ने कहा है कि ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त को 12 बजे सेना के अस्पताल (R & R) दिल्ली कैंट में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में जांच के दौरान मस्तिष्क में खून के थक्के होने की बात सामने आई और इसके बाद उनकी सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद वह वेंटिलेटर पर हैं. उनकी स्थिति अब भी गंभीर हैं और वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.’
इससे पहले 84 वर्षीय मुखर्जी ने ट्वीट किया,‘अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्ष 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे मुखर्जी ने ट्वीट में कहा, ‘मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं.’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता की तबीयत के बारे में पूछा. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति ने शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत के बारे में जानकारी ली. राष्ट्रपति ने उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.’
Input : News18
INDIA
अब वोट देने के लिए नहीं जाना होगा घर, कहीं से भी कर पाएंगे मतदान, यह है EC की प्लानिंग

अपने घर-परिवार से दूर दूसरे शहरों में बसे लोगों को चुनाव में वोट देने के लिए घर जाने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी। चुनाव आयोग ऐसी योजना पर कामकर रहा है जिससे जल्द ही किसी भी पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जा सकेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बतायाकि मतदाता को देश में किसी भी मतदान केंद्र पर जाकर वोट देने की योजना शुरू करने पर चुनाव आयोग काम कर रहा है। रिमोट वोटिंग के प्रोजेक्ट काजल्द ही मॉक ट्रायल भी शुरू हो जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, ‘हमने IIT मद्रास और अन्य संस्थानों के साथ मिलकर रिमोट वोटिंग के प्रोजेक्ट पर पहले ही रिसर्च शुरू कर दी है और इसमें हम आगे भी बढ़ रहे हैं।’
हर चुनाव में हजारों मतदाता ऐसे होते हैं जो भौगोलिक बाधाओं की वजह से अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाते। नौकरी, पढ़ाई, इलाजया किसी अन्य वजहों से मतदाता उस जगह से दूर रहते हैं जहां उनका नाम मतदाता सूची में है।
रिमोट वोटिंग प्रोजेक्ट ऐसे ही मतदाताओं को वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की इजाजत देगा जो किसी न किसी वजह से अपने मतदान क्षेत्र से दूर रहने को मजबूर हैं।
चुनाव आयोग विदेशों में रह रहे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा शुरू करने पर भी विचार कर रहा है, जिन्हें मौजूदा व्यवस्था के तहत वोटिंग के लिए अपने मतदान केंद्र पर जाना जरूरी है।
Source : Hindustan
INDIA
राशन कार्ड हुआ गजब खेल, पत्नी बनी बहन, बेटा बना भाई

राशन कार्ड ने गजब कर डाला। संतोष सिंह ने परिवार का राशन कार्ड बनवाया तो उनकी पत्नी को उनकी बहन बना दिया और बेटे को भाई। इतना ही नहीं, संतोष की मां ही बदल गई। संतोष सिंह जन्नतुन के पुत्र बन गए। संशोधन कराने को चक्कर लगाए तो दूसरी मुसीबत आ गई। इस बार राशन कार्ड ने संतोष को गायब कर दिया।
मुख्यमंत्री से की शिकायत
संतोष की पत्नी को किसी और की ही पत्नी बना दिया और दो अजनबियों को उनकी संतान। चकराए संतोष ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। उधर, अफसर कह रहे हैं कि सॉफ्टवेयर की गलती है।
सीएम से सांसद से सांसद तक लगाई गुहार
होमगार्ड संतोष सिंह ने राशन पाने और कार्ड सुधरवानी के लिए 10 महीने में कोई चौखट नहीं छोड़ी। वह डीएम, राशन कार्यालय और सांसद सत्यदेव पचौरी तक गुहार लगा चुका है। सभी ने आश्वासन दिया फिर भी उसका राशन कार्ड ठीक नहीं किया गया।
सॉफ्टवेयर की कमी की वजह से राशन कार्ड में फीड की जा रही जानकारियां अपडेट नहीं हो पा रही हैं। बार-बार नाम अन्य कार्ड में जुड़ रहे हैं। 1 जनवरी 2020 से एक देश एक राशन कार्ड की योजना आई है। अगर इनके नाम का कहीं और राशन कार्ड बना होगा तो दिक्कत आएगी। शिकायत पर जांच कराई जा रही है। – अखिलेश श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी
Source : Hindustan
INDIA
अब Aadhar कार्ड की तरह फोन पर Download कर सकेंगे Voter ID कार्ड, आज से शुरू हो जाएगी सुविधा

चुनाव आयोग (Election Commission) सोमवार यानी कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाएगा. ऐसे में संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे. इसे मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है. अब आपका वोटर आईडी कार्ड डिजिटल हो जाएगा.
चुनाव आयोग 25 जनवरी को e-EPIC एप की शुरुआत करेगा. इसके जरिए आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन जनरेट किए जा सकेंगे. इसमें डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाएं होंगी और इसे प्रिंट भी किया जा सकता है. बता दें कि e-EPIC मतदाता फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन है.
चुनाव आयोग ने रविवार को अपने एक बयान में कहा, ‘केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को e-EPIC कार्यक्रम लॉन्च करेंगे और पांच नए मतदाताओं को e-EPIC और इलेक्टर फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगे.’ मालूम हो कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पहले से ही डिजिटल मोड में उपलब्ध हैं.
गौरतलब है कि भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग अस्तित्व में आया था. पिछले कुछ वर्षों से, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए 25 जनवरी को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे.
कुल मिलाकर, अब आपको वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी हमेशा साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप उसे फोन पर डाउनलोड कर रख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए चुनाव आयोग में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
-
TRENDING7 days ago
WagonR का Limousine अवतार! तस्वीरों में देखिए एक मैकेनिक का शाहकार
-
INDIA3 weeks ago
लड़कियों के लिए मिसाल हैं ये महिला IAS, अपनी हाइट को नहीं बनने दिया बाधा
-
INDIA1 week ago
इंग्लिश मीडियम बहू और हिंदी मीडियम सास के रिश्तेे में यूं आ रही दरार, पहुंच रहे थाने तक
-
TRENDING3 weeks ago
12 लीटर सोडा, 40 बोतल बीयर रोज: 412 किलो के शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
JOBS4 weeks ago
डाक विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका
-
BIHAR3 weeks ago
29 IAS, 38 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग: 12 DM बदले, चंद्रशेखर सिंह पटना के नए DM बने; 13 SP बदले, लिपि सिंह को सहरसा SP बनाया गया
-
TRENDING1 week ago
‘दोस्त’ ने किया बेइज्जत: ‘कंगाल’ पाकिस्तान का यात्री विमान मलेशिया ने किया जब्त, उतारे गये यात्री
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
निगम में शामिल होंगे शहर से सटे 32 गांव, 49 से बढ़ कर हाे सकते हैं अब 76 वार्ड