मुजफ्फरपुर | प्याज के भाव में 30 रुपए प्रति किलोग्राम तक कमी आई है। खुदरा बाजार में दो दिन पहले 100 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा प्याज शनिवार को 70 रुपए तक बिका। कल्याणी चौक के सब्जी विक्रेता के अनुसार थोक बाजार में प्याज की कीमत घटने के कारण भाव गिरे हैं। इसमें और गिरावट आएगी। उल्लेखनीय है कि पटना में प्याज 60 से 65 रुपए किलो पर आ गया है। आयात के बाद बाजार में इसकी बढ़ती कीमतों पर तेजी पर ब्रेक लगा है। इस कारण थोक मार्केट में 15-20 रुपए तक की कमी आई। बता दें कि कुछ समय पहले प्याज की कीमत 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
#AD
#AD