भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पंजाब के एक शख्स ने अपनी पाकिस्तानी दुल्हन के साथ शादी रचाई. दोनों की लव स्टोरी 2016 में शुरू हुई थी, जब 27 साल की किरन चीमा एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए पटियाला आईं. किरन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट की रहने वाली हैं. यहां उनकी मुलाकात तैंतीस साल के पलविंदर सिंह से हुई.
दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. शादी की तैयारियां एक हफ्ते पहले ही शुरू हो गई थीं, लेकिन पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया जिससे शादी के कार्यक्रम को रोकना पड़ा. समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं को रोकने और एयर टिकट को रद्द करने के बाद लगभग तय हो गया था कि शादी टालनी पड़ेगी.
हालांकि, गुरुवार को किरन और उसके परिवार के लोग व नज़दीकी रिश्तेदार समझौता एक्सप्रेस से अंबाला पहुंच गए. बॉर्डर के दोनों ओर बढ़े हुए तनाव के कारण उनके परिवार के काफी लोग शादी में नहीं आ पाए. अब पलविंदर और किरन यही दुआ कर रहे हैं कि दोनों देशों में तनाव कम हो जाए ताकि दोनों परिवार फिर से मिल सकें.
Input : News18