दशहरा के माैके पर प्रतिमा विसर्जन के दाैरान अखाड़ाघाट व दादर पुल के दाेनाें तरफ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। प्रतिमा विसर्जन में पहले से ही डीजे पर प्र’तिबंध है। एसएसपी मनाेज कुमार ने सभी थानेदाराें काे विशेष सतर्कता बरतने का आदेश जारी किया है।
टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान का कहना है कि अखाड़ाघाट पुल पर प्रतिमा विसर्जन काे लेकर दाेपहर बाद भीड़ रहेगी। इसे देखते हुए पुल व पुल के दाेनाें तरफ पुलिस बल व पदाधिकारी तैनात रहेंगे। सभी थानेदाराें काे प्रतिमा विसर्जन के रूट का भाैतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के बाद ही लाइसेंस दिया गया है। निर्धारित रूट व तय समय पर सभी पूजा समिति काे प्रतिमा विसर्जन करना है। पूजा समिति की यह जवाबदेही है कि प्रतिमा विसर्जन में किसी तरह का उपद्रव नहीं हाेना चाहिए। टाउन डीएसपी का कहना है, प्रतिमा विसर्जन में काेई भी व्यक्ति नशापान करके शामिल नहीं हाेगा। यह लाइसेंस जारी करने के साथ ही शर्त में सुनिश्चित किया गया है। धार्मिक स्थलाें से गुजरने के दाैरान पूजा समिति की यह जवाबदेही हाेगी कि वहां किसी तरह का व्यवधान नहीं हाेना चाहिए। निर्धारित रूट का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। प्रतिमा विसर्जन में सबसे ज्यादा दबाव अखाड़ाघाट पुल पर रहेगा। अखाड़ाघाट पुल के साथ संगमघाट व दादर में भी प्रतिमा विसर्जन काे लेकर भीड़ रहेगी। अहियापुर थानेदार काे दादर व संगमघाट पर भी नजर रखने की हिदायत दी गई है। ग्रामीण इलाके में भी प्रतिमा विसर्जन के दाैरान एसएसपी ने सभी पुलिस उपाधीक्षकाें काे इसकी माॅनिटरिंग की जवाबदेही साैंपी है। हर पूजा समिति की माॅनिटरिंग करनी है कि कब, किस पूजा समिति की ओर से प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
Input : Dainik Bhaskar