BIHAR
प्रदेश में कोई भी बाढ़ पीड़ित भूखा नहीं रहेगा : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सीतामढ़ी, दरभंगा और कटिहार में चल रहे बाढ़ राहत शिविरों का दौरा कर राहत कार्यो की समीक्षा की। नीतीश ने कहा कि कि राज्य का कोई भी बाढ़ पीड़ित भूखा नहीं रहेगा। सरकार बाढ़ पीड़ितों के प्रति गंभीर है। अधिकारी बाढ़ राहत कार्य चला रहे हैं। उन्होंने सभी डीएम को राहत कार्य में तेजी लाने के साथ ही पीड़ितों के खाते में अविलंब राहत राशि भेजने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री रविवार को रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा के समीप बनाए गए विशेष राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने राहत शिविर की व्यवस्था, सामुदायिक किचेन में बन रहे भोजन, चलंत शौचालय, पेयजल, मेडिकल कैंप और पास से बह रही बागमती नदी का भी अवलोकन किया। लोगों को पौष्टिक भोजन बनाने और साफ सफाई का ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उनकी पीड़ा भी सुनी। बाढ़ पीड़ितों ने राहत कार्य को नगण्य बताते हुए राहत कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएम के समक्ष अपना विरोध भी दर्ज कराया। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों की बात गंभीरता से सुनी। नीतीश ने दरभंगा के बाढ़ प्रभावित अलीनगर प्रखंड का दौरा किया। वहां पीड़ित परिवारों से बातचीत कर उनका हाल जाना। उन्होंने बारीकी से हर व्यवस्था देखी। बाढ़ पीड़ितों को राहत से लेकर पशुओं के चारा तक की व्यवस्था की जानकारी ली। सीएम ने खामोशी से राहत शिविर का जायजा लिया। इसके बाद अलीनगर विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर रुपसपुर गए, जहां करीब 10 मिनट तक रुककर बाढ़ के हालात पर चर्चा की।
कटिहार में कहा, महानंदा की तबाही पर लगेगा ब्रेक : कटिहार में मुख्यमंत्री ने कहा कि महानंदा नदी के चलते साल दर साल मचने वाली तबाही पर ब्रेक लगाने को सरकार पूरी तरह गंभीर है। इसके लिए हर कारगर कदम उठाया जाएगा। बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने कदवा प्रखंड के चांदपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस दौरान जनप्रतिनिधियों सहित विभाग के अभियंताओं से इस बाबत चर्चा भी की और पूर्णिया परिक्षेत्र में परमान को नियंत्रित करने को प्रस्तावित तटबंध पर भी कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
Input : Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
अप’राधियों के हाथों में ऑटो की स्टीयरिंग, सवारी करने से पहले अच्छी तरह देखभाल लें वरना पड़ेगा पछताना

ऑटो गैंग ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है। कभी लू’ट तो कभी स्कूली छात्रा से सा’मूहिक दु’ष्कर्म। अफसोस यह कि पुलिस की ओर से सख्ती करने की बात तो कही जाती है, लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात वाली ही रहती है। मंगलवार की घटना के बाद भी पुलिस खाली हाथ है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया है कि शहर से घर के लिए वह जिस ऑटो में बैठी। उसपर पहले से ही तीन युवक बैठे थे। जीरोमाइल पहुंचने पर ऑटो बैरिया की ओर मोड़ दिया गया। पूछने पर आरोपितों ने मुंह दबा दिया। सीधे गाड़ी बैरिया रोड के मकान में ले गए। वहां घटना को अंजाम दिया। इसके बाद तीनों मकान से बाहर निकल किसी को बुलाने लगे। इसी दौरान वहां निकली। फिर ऑटो से घर पहुंची। मामले में अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि घटना की बाबत ओपी से जानकारी नहीं मिली है। मामले में जानकारी प्राप्त कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
अहियापुर थानाक्षेत्र के बैरिया रोड स्थित एक दो मंजिली इमारत में सोमवार को दसवीं की एक छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की सूचना है। पीडि़ता को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
पीडि़ता ने देर रात अहियापुर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है। पुलिस को बताया है कि सोमवार को वह स्कूल गई थी। स्कूल समाप्त होने के बाद ऑटो से वापस घर लौट रही थी। रास्ते से तीन युवकों ने अगवा कर लिया। बैरिया रोड में एक दो मंजिली इमारत में ले गए। वहां सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपितों ने अश्लील वीडियो भी बना लिया। किसी से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस दौरान किसी तरह जब आरोपितों का ध्यान भटका तो वहां से भागकर जैसे-तैसे घर पहुंची। घर में स्वजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
कुछ दिन पहले ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक पर ऑटो सवार से कैश छिनतई करते पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर नाम पते का सत्यापन कर रही है। बदमाशों में ऑटो चालक भी है। उसका ऑटो भी जब्त कर लिया गया है
Input : Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
शहर से गांव तक गैस रिफिलिंग का धंधा, प्रशासन बेखबर

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर धरल्ले से गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार चल रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर से दूसरे छोटे सिलेंडरों में मांग के अनुसार ग्राहकों को गैस दिया जाता है। ग्राहक ज्यादातर एक किलो या इससे अधिक मात्रा में गैस छोटे सिलेंडर में रिफिलिंग कराते है। रिफलिंग के दौरान आसपास व सड़क से आने-जाने वाले लोग दुर्गंध से नाक बंदकर लेते हैं। लोगों को रिसाव से बड़ी अनहोनी की आशंका सताती रहती है।
जिस चौक-चौराहे पर सड़क किनारे छोटे गैस सिलेंडर रखा दिखे, तो इससे स्पष्ट हो जाता है कि यहां गैस रिफलिंग की जाती है। इनमें कलमबाग चौक, आमगोला, ब्रह्मपुरा समेत शहर के अधिकांश मोहल्ले शामिल है। ब्रह्मपुरा के एक कारोबारी ने बताया कि 80 रुपये प्रति किलो की दर से गैस रिफिलिंग की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी धरल्ले से यह कारोबार फल-फूल रहा है। इनमें कुढ़नी, मनियारी, सोनबरसा, मरीचा, केरमा, पदमौल, माधोपुर, तुर्की समेत दर्जनों जगहों पर गैस रिफलिंग होता है। इसकी खोज-खबर लेना ना पुलिस और नाहीं प्रशासन उचित समझती है। आसपास के लोग भगवान भरोसे रह रहे हैं, उन्हें खतरे का भय सताता रहता है।
गांवों में हर चौक पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल
गांवों में हर चौक पर छोटी-बड़ी दुकानों में पेट्रोल-डीजल की खुली बिक्री की जा रही है। दुकानदार खुले आसमान के नीचे बोतल व गैलन में पेट्रोल-डीजल रख कर बेचते हैं। इन जगहों पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होने से लोगों में भय बना रहता है। इस पर भी पुलिस प्रशासन व संबंधित अधिकारी का कोई ध्यान नहीं जाता है।
शहर हो या गांव घरेलू गैस रिफिलिंग करना अवैध है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जिस कंपनी का सिलेंडर मिलेगा वहां के संबधित एजेंसी पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Input : Live Hindustan
BIHAR
बिहार में टला बड़ा हा’दसाः बक्सर में चलती बागमती एक्स. के पहियों में लगी आ’ग, बाल-बाल ब’चे यात्री

बक्सर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर रात करीब 1.31 बजे एक बड़ा हा’दसा होने से टल गया। ब्रेक बाइंडिंग से बागमती एक्सप्रेस में आ’ग लग गई। घ’टना ट्रेन के बक्सर स्टेशन पहुंचने से पहले हुई। जानकारी होने पर रेल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आ’ग पर काबू पा लिया। जिससे कई यात्रियों की जा’न बचाई जा सकी। हा’दसे के बाद बागमती एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। बाद में 2.37 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया। दु’र्घटना में किसी भी यात्री के ह’ताहत होने की सूचना नहीं है।
बक्सर पहुंचने से पहले हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार बागमती एक्सप्रेस के पहियों में बक्सर स्टेशन आने से थोड़ा पहले आग लग गई थी। जिसके कारण पहियों से चिंगारी के साथ-साथ तेज धुआं निकलने लगा। पिछले रेलवे स्टेशनों पर जब रेल कर्मियों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल बक्सर रेलवे स्टेशन के प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर प्रबंधक राजन कुमार के साथ परिचालन विभाग के अधिकारी व कर्मी अलर्ट हो गए। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तत्काल ट्रेन का निरीक्षण किया गया।
एस-6 बोगी के पास लगी थी आग
सूचना होने पर रेल कर्मियों ने देखा कि बागमती एक्सप्रेस की एस-6 बोगी के पास धुआं निकल रहा है। दौड़ते हुए सभी रेलकर्मी एस-6 के पास पहुंचे तो देखा कि पहियों से धीरे-धीरे आग निकल रही है। देर न करते हुए तुरंत अग्निशामक से फायर किया गया जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
धुआं देख यात्रियों में दहशत
तेज धुएं के कारण स्टेशन पर खड़े यात्रियों तथा ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच में भी दहशत का माहौल कायम हो गया। यात्री बोगी से निकलकर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए थे. तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर ही रोका गया। बाद में पूरी तरह से आश्वस्त हो जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि रेलकर्मी अगर तत्परता नहीं दिखाते तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। रेल प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर 1:31 बजे पहुंची थी तथा उसे पुनः 2:37 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन से आगे की ओर रवाना कर दिया गया।
-
TRENDING2 weeks ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
OMG6 days ago
पति ने खुद की पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने दूसरी शादी कर ली
-
INDIA1 week ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
INDIA2 days ago
UIDAI ने आसान किए आधार में नाम-जन्मतिथि बदलने के नियम, ऐसे कर सकते हैं करेक्शन
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
INDIA2 weeks ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
BIHAR1 day ago
सीवान रेल यात्री ह’त्याकां’ड : पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की ह’त्या, एक साल पहले हुई थी शादी
-
BIHAR4 days ago
NEET: करना चाहते हैं रजिस्ट्रेशन तो देर ना करें, जारी हो गया है परीक्षा का शेड्यूल