बिहार-झारखंड के एनसीसी के अपर महानिदेशक सेना मेडल मेजर जनरल एम इन्द्रबालन ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, छपरा एनसीसी बटालियन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
साथ ही मुजफ्फरपुर ग्रुप मुख्यालय के कमांडेंट कर्नल पंकज सिन्हा ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन से ग्रुप मुख्यालय से संबंधित कार्यों के संबंध में एडीजी को विस्तार से जानकारी दी. वहीं, कोरोना काल में एनसीसी कैडेटों के क्रियाकलाप को भी बताया.
सेना मेडल एडीजी मेजर जनरल एम इन्द्रबालन ने अधिकारियों से नेपाल से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में एनसीसी कैडेट की बहाली पर जोर देने को कहा. गांव में स्थित विद्यालय के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कैडेट को एनसीसी में भर्ती करें, ताकि युवा वर्ग देश की मुख्यधारा में शामिल हो सकें.
Input : Live Cities