पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET के चार सेंटरों की रद्द परीक्षा फरवरी के अंतिम हफ्ते में ली जाएगी.

खबर के मुताबिक रि-एग्जाम के बाद ही STET का रिजल्ट जारी होगा. इसके साथ ही रि-एग्जाम में सेंटरों में भी बदलाव हो सकता है. इस मसले पर समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सेटंर बदल भी सकता है और वहीं सेंटर रह भी सकता है लेकिन परीक्षा केंद्र कहीं भी परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी.

आपको बता दें कि STET के चार सेंटरों की परीक्षा रद्द की गई है. पहली पारी में आयोजित पेपर-1 की एलपी शाही कॉलेज, मुजफ्फरपुर, महिंद महिला कॉलेज गोपालगंज, औऱ आरएस कॉलेज सहरसा में हुई परीक्षा को रद्द किया गया है.

जबकि दूसरी पाली में पेपर -2 की परीक्षा में केवल एक सेंटर एएन कॉलेज पटना को रद्द किया गया है. बताया जाता है कि परीक्षा का डेट जल्द ही जारी किया जाएगा.

Input : News4Nation

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.