मुजफ्फरपुर सर्किल के 13 लाख से ज्यादा बिजली उपभाेक्ताअाें के लिए राहत की खबर है। अप्रैल माह से अब किसी भी तरह के कंज्यूमर काे मीटर रेंट नहीं देना हाेगा। बुधवार से मुजफ्फरपुर में विपत्रीकरण का काम शुरू हाे गया। बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने हाल में नया टैरिफ जारी किया है। नए टैरिफ में मीटर रेंट से छूट दी गई है। एनबीपीडीसीएल अधिकारी ने नए टैरिफ से अप्रैल माह का बिल बनाने का निर्देश दिया है। मीटर रेंट से छूट अप्रैल के बाद भी जारी रहेगी। मीटर रेंट के नाम पर अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं से 20 रुपए से लेकर साढ़े सात साै रुपए तक हर माह वसूली की जा रही थी। अनुमानत: बिहार में मीटर रेंट के नाम पर डेढ़ कराेड़ की वसूली हाे रही थी, जाे अब नहीं हाेगी। लाॅकडाउन की वजह से स्पाॅट बिलिंग की जगह इस बार भी औसत बिलिंग की ही प्रक्रिया शुरू की गई है।

सुनवाई के दाैरान उठी थी मीटर रेंट हटाने की मांग

बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने नया टैरिफ जारी करने के पहले सभी प्रमंडलीय जिलों में उपभोक्ताओं के साथ विमर्श किया था। मुजफ्फरपुर में सुनवाई के दाैरान वर्षाें तक मीटर रेंट वसूलने का पुरजाेर विराेधहुआ था। राज्य विद्युत विनियामक आयोग  के सामने यह तर्क रखा गया की मीटर की जाे कीमत है, उसकाे लेने के बाद भी वर्षों तक मीटर रेंट उपभाेक्ता क्याें चुकता करे।

दाे-तीन साल में ही वसूल हो जाती थी मीटर की कीमत, फिर भी होती थी वसूली

पूर्व में जाे बिजली मीटर कंज्यूमर के यहां लगता था। उसकी अनुमानित कीमत 5 साै हाेती थी। अभी तकरीबन 12 साै लग रहा है। सबसे ज्यादा संख्या घरेलू उपभोक्ताओं की है, जिनसे प्रत्येक माह मीटर रेंट के नाम पर 20 रुपए विभाग वसूल रहा था। यानी घरेलू उपभाेक्ता के यहां जाे मीटर लगा हुआ  है, उससे विभाग दाे से तीन साल में ही मीटर की राशि वसूल लेता है। इसके बाद भी वर्षाें तक मीटर रेंट वसूला जाता था। मीटर जलने की स्थिति में विभाग की ओर से ही मीटर बदलने का प्रावधान रहा है।

बिहार राज्य विद्युत विनियामक अयाेग ने बिजली बिल को लेकर नया टैरिफ जारी किया है। नए टैरिफ के आधार पर अप्रैल माह से विपत्रीकरण हाेगा। नए टैरिफ से उपभोक्ताओं काे सबसे बड़ा लाभ हाेगा कि मीटर रेंट नहीं लगेगा। – रितेश कुमार,अधीक्षण अभियंता, मुजफ्फरपुर सर्किल।

Input : Dainik Bhaskar

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.