स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए 21 जुलाई को निर्धारित प्रवेश परीक्षा अब आगे के लिए टल गई है। अब हफ्ते बाद ही इसके बारे में कोई नई तारीख तय हो सकेगी। वहीं इसी दिन होने वाले प्री-पीचएडी एडमिशन टेस्ट के शिड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ। दोनों परीक्षाओं का शिड्यूल एक दिन होने के चलते तारीख आपस में टकरा रही थी। स्नातक में 1.52 लाख से अधिक छात्र-छात्रएं हैं और उनकी परीक्षाएं जिलों में एक साथ ली जानी है। इसमें काफी मैनपावर की आवश्यकता होगी। दूसरी ओर, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी है। इसके मद्देनजर स्नातक के लिए जांच परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला हुआ है। प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में एडमिशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी की मंगलवार शाम हुई बैठक में यह फैसला हुआ। गौरतलब है कि स्नातक में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जुलाई को निर्धारित थी। नामांकन 29 से तथा वर्ग संचालन 31 जुलाई से होना था। मगर अब सारा शिड्यूल चेंज हो जाएगा। उम्मीद है कि 28 जुलाई या उसके बाद स्नातक पार्ट वन की जांच परीक्षा पर कोई निर्णय ले लिया जाएगा। वहीं पैट की प्रवेश परीक्षा 21 जुलाई को ही होगी। उसका साक्षात्कार 27 जुलाई को निर्धारित है।
Input : Dainik Jagran