दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित ‘बाबा का ढाबा’ एक बार फिर चर्चा में है। इसके संचालक कांता प्रसाद की दिल्ली पुलिस को दी गई एक शिकायत की वजह से पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस यू-ट्यूब ब्लॉगर गौरव वासन की वजह से ‘बाबा का ढाबा’ देश-दुनिया में मशहूर हुआ और इसके संचालक कांता प्रसाद को लाखों रुपये की मदद मिली। अब कांता प्रसाद की शिकायत के बाद यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आइपीसी एक्ट की धारा 420 के तहत के केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान गड़बड़ी पाई गई तो गौरव की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Police books YouTuber Gaurav Wasan accused of cheating 'Baba Ka Dhaba' owner

यूट्यूब ब्लॉगर गौरव वासन से संतुष्ट नहीं दिल्ली पुलिस

यहां पर बता दें कि पिछले महीने 31 अक्टूबर को बाबा का ढाबा के संचालक कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ दिल्ली पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। बताया जा रहा है कि कांता प्रसाद की मदद के लिए गौरव वासन के पास कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और इंग्लैंड जैसे देशों से लोगों ने पैसे भेजे थे। आरोप है कि गौरव वासन ने कांता प्रसाद को केवल 2 लाख रुपये का चेक दिया था, जबकि गौरव ने इसका ब्योरा नहीं दिया कि किस देश से कितने लोगों ने बाबा की मदद की। यह भी कहा जा रहा है कि पैसे गौरव और उसकी पत्नी के बैंक अकाउंट में आए थे। ऐेसे में कांता प्रसाद अपने मददगार गौरव वासन की सफाई से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने एक शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली। शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर थाने में बुलाकर पूछताछ की थी। वहीं, पुलिस आरोपित गौरव वासन के जवाबों संतुष्ट नहीं थी, इसलिए पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

Delhi: FIR for cheating against man who shot 'Baba' to fame | Cities  News,The Indian Express

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार का कहना है कि यू-ट्यूबर गौरव के खिलाफ यू-ट्यूबर लक्ष्य चौधरी के साथ-साथ कांता प्रसाद ने भी शिकायतें दी थीं। दोनों का आरोप है कि गौरव ने मदद के नाम पर गड़बड़ी की है, क्योंकि पैसे को लेकर दिया गया ब्योरा अस्पष्ट है।

मददगार बन गया धोखेबाज!

यहां पर बता दें कि लॉकडाउन के चलते बाबा का ढाबा बंद हो गया था। इस ढाबे पर खाना खाने वालों की संख्या नगण्य हो गई थी। इस बीच गौरव वासन ने बाबा का ढाबा का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके साथ ही गौरव ने ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग कांता प्रसाद की मदद की अपील की थी। वीडियो अपलोड करने के 24 घंटे के भीतर बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया से बाबा की मदद के लिए लोग आगे आए थे।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD