Connect with us

MUZAFFARPUR

बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु, शिवालयों में लगा रहा तांता

महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा गरीबनाथ मंदिर में सुबह पांच बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। भक्तों ने पूर्ण भक्तिभाव से बाबा की पूजा-अर्चना की। प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक […]

Published

on

महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा गरीबनाथ मंदिर में सुबह पांच बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। भक्तों ने पूर्ण भक्तिभाव से बाबा की पूजा-अर्चना की। प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने बताया कि दोपहर में करीब एक घंटे के लिए मंदिर का पट बंद किया गया।

इसके बाद फिर जलाभिषेक शुरू हो गया। इस दौरान विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त स्वयंसेवक व पुलिस लगाए गए थे। बालाजी परिवार, समर्पण, ऊं सेवा दल, नवसंचेतन आदि सेवादलों के स्वयंसेवक भक्तों को कतारबद्ध कर पूरी मुस्तैदी के साथ सेवा में लगे थे।

उधर, अखाड़ाघाट स्थित बाबा लक्ष्मेश्वर बैद्यनाथ महादेव मंदिर में चारों पहर रुद्राभिषेक किया गया। मंदिर के संस्थापक सचिव पं.कमलापति त्रिपाठी ‘प्रमोदÓ ने विधिवत बाबा की पूजा-अर्चना की। करीब दो हजार किलो दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, पंचामृत, इत्र, गुलाब जल, विभिन्न फलों के रस, गंगा जल आदि से बाबा का अभिषेक हुआ। पूजा के बाद महाशृंगार किया गया।

इधर, ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर सह महामाया स्थान, रामदयालु स्थित सर्वसिद्ध बाबा मनोकामना नाथ महादेव मंदिर, बाबा मुक्तिनाथ मंदिर, गन्नीपुर स्थित बाबा आनंद भैरव मंदिर, कटहीपुल स्थित बाबा विश्वरूपेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गोशाला रोड स्थित बाबा शक्तिनाथ मंदिर, चंदवारा स्थित महावीर पीठ, मिस्कॉट स्थित बाबा ओंकारेश्वरनाथ महादेव मंदिर, जंगली माई स्थान बालूघाट स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर, गोला रोड स्थित दुर्गा स्थान, बैरिया गोलंबर स्थित मातृ उपासना केंद्र स्थित महादेव मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, सत्संग नगर स्थित बाबा पशुपतिनाथ मंदिर, एसकेएमसीएच स्थित श्रीकृष्ण योगाश्रम, बीएमपी सिक्स स्थित बाबा गोपेश्वरनाथ महादेव मंदिर आदि जगहों पर भी रात्रि जागरण व बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

मधुबनी के विभिन्ना शिवालयों में रही भीड़

भवानीपुर स्थित प्रसिद्ध उगना महादेव स्थान में श्रद्धालुओं की रही भीड़। साथ ही कामेश्वर नाथ शिवालय, मंगरौनी स्थित एकादश रुद्र शिवालय में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने जलाभिषेक कर शिव की आराधना की।

Input : Dainik Jagran

Digita Media, Social Media, Advertisement, Bihar, Muzaffarpur 

 

 

MUZAFFARPUR

बोचहां में अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

Published

on

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन प्रखंड के आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हुई। बोचहां के सनाठी रोड में डीपीएस ग्राउंड में लगने वाले अर्जुन बाबू पशु मेला के लिए कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान डेढ़ हजार से ज्यादा कन्याएं कलश लेकर पूजा स्थल से ककराचक स्थित बूढ़ी गंडक के घाट पर पहुंचीं जहां जलबोझी की गई। कलश यात्रा में बैंड बाजा घोड़ा समेत दर्जनों गाड़ियां थी। इसको लेकर मेला के आयोजक पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रामसूरत राय ने बताया कि प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है। आगामी 29 मार्च से पशु हाट मेला भी शुरू हो जाएगा। मेला में काफी दूर-दूर से व्यापारी आ रहे हैं। उत्तर बिहार का सबसे बड़ा पशु मेला लगने जा रहा है। मेला में झुला के साथ मनोरंजन के भी सभी संसाधन मौजूद हैं। कलश यात्रा में पूर्व मुखिया भरत राय, रामबाबू राय, हंसलाल राय, सुभाष यादव, प्रीति यादव राजेन्द्र यादव आदि थे। वहीं दूसरी ओर न्यू मार्केट बोचहां के शिव मंदिर व विजय कुमार सिन्हा उर्फ चुन्नू बाबू के कैंपस में भी शारदीय नवरात्र व मूर्ति स्थापना की पूजा शुरू हुई।

nps-builders

Continue Reading

MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर‎ : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

Published

on

By

मुजफ्फरपुर‎ के एक नर्सिंग होम में नंबर लगाने के नाम पर 37 हजार से अधिक रुपए लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बालूघाट निवासी ओम प्रकाश से शहर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर के नर्सिंग होम में ऑनलाइन नंबर लगाने के‎ नाम पर साइबर फ्रॉड ने खाते से 37900 रुपए उड़ा‎ लिए। इस घटना के संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के‎ लिए नगर थाने में आवेदन दिया है।

घटना की जानकारी देते हुए नगर थानेदार‎ श्रीराम सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच‎ शुरू कर दी गई है। पीड़ित ओम प्रकाश ने बीते‎ 13 मार्च को बीमार बहन के इलाज के लिए‎ ऑनलाइन नंबर लगाने की कोशिश की। नंबर फुल‎ होने पर अगले दिन नंबर लगाने की सोची। तभी अनजान नंबर से कॉल कर ऑफलाइन नंबर‎ लगाने का झांसा दिया गया। इसके बदले व्हाट्सएप‎ पर लिंक भेज कर डिटेल और 10 रुपए डालने को‎ कहा। उसके मुताबिक सभी डिटेल डालने के बाद‎ यूपीआई से 10 रुपए भेजा, लेकिन खाता से रुपए‎ नहीं कटने के कारण नंबर नहीं लगा।

nps-builders

अगले दिन‎ नर्सिंग होम जाकर उसने अपनी बीमार बहन को दिखाया। 15 मार्च की‎ शाम एक नए नंबर से कॉल आया और बताया गया कि‎ उसके यूपीआई खाते से 37 हजार 900 रुपए की‎ निकासी हुई है। जब उसने अपना खाता चेक किया तो अवैध निकासी‎ की जानकारी मिली। इसके बाद उसने 16 मार्च‎ को थाने में लिखित शिकायत की।‎

Continue Reading

MUZAFFARPUR

लंगट सिंह कॉलेज में तीन दिवसीय आजादी का महोत्सव का कल होगा शुभारंभ

Published

on

By

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सीतामढ़ी द्वारा मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में 21 मार्च को आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजक एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी ने कहा कि एल एस कॉलेज में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन तिरहुत प्रमंडल आयुक्त गोपाल मीणा करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनसीसी, मुजफ्फरपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय पिल्लई, एल एस कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) ओम प्रकाश राय, सैनिक भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के निदेशक कर्नल बॉबी जसरूतिया तथा आरबीबीएम, कॉलेज की प्राचार्या ममता रानी शामिल होंगे। साथ ही सीबीसी, सीतामढ़ी के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर, सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नवल किशोर झा, गुरजीत सिन्हा और ज्ञान प्रकाश भी मौजूद रहेंगे।

श्री जावेद ने कहा कि 21 मार्च को एल एस कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स और आरबीबीएम की छात्रों के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व प्री-पब्लिसिटी के तौर पर आज मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय के छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को 21 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रर्दशनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशेष रूप से बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही इसमें केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़ी हुई जानकारी भी होगी।

nps-builders

Continue Reading
BIHAR3 hours ago

बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी, उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, बढ़ेगा इलेक्ट्रिसिटी बिल का बोझ

BIHAR6 hours ago

सम्राट चौधरी बने बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष, संजय जायसवाल की छुट्टी

BIHAR7 hours ago

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

BIHAR11 hours ago

बिहार दिवस: जावेद अली को सुनने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, कुर्सी पर चढ़कर नाचने से टूटी सैकड़ों कुर्सियां

MUZAFFARPUR11 hours ago

बोचहां में अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

BIHAR11 hours ago

हाजीपुर – मुसरीघरारी एनएच 103 पर जंदाहा बाईपास का निर्माण जल्द

BIHAR12 hours ago

बिहार : ऑनलाइन आवेदन देकर अब 10 दिन में करा सकते हैं जमीन की मापी

BIHAR1 day ago

सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात से दबोचा गया

DHARM1 day ago

नवरात्रि विशेष: देश का वह शक्तिपीठ जहां होती है 1051 दीपों से माता की आरती

MUZAFFARPUR1 day ago

मुजफ्फरपुर‎ : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR1 week ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR4 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR3 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR5 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

DHARM2 days ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

BIHAR1 week ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

Trending