पिछले दो दिनों से जारी बारिश ने सबको बेहाल कर दिया है। क्या गांव, क्या शहर। हर कोई परेशान है। जो बाढ़ प्रभावित हैं उनकी परेशानी तो अंतहीन है, लेकिन जो शहर में रह रहे, उनकी मुश्किलें भी कम नहीं हैं। मोतीझील, जवाहर लाल रोड, स्टेशन रोड, इस्लामपुर, सूतापट्टी, केदारनाथ रोड, आम गोला, चर्च रोड, चैपमैन स्कूल रोड, कालीबारी रोड, क्लब रोड जैसे प्रमुख इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। इसकी वजह से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जलजमाव के कारण लोगों को इन सड़कों में बने गड्ढों का अनुमान नहीं रह रहा और असंतुलित होकर गिर जा रहे हैं। कई इसकी वजह से जख्मी हो गए हैं।
बुधवार के बाद गुरुवार को हुई भारी बारिश से स्मार्ट सिटी के गली-मोहल्ले डूब गए। मुख्य सड़कों पर एक से दो फीट पानी लग गया। लोगों के घरों और दुकानों में पानी प्रवेश कर गया। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस पड़ाव व सरकारी कार्यालयों में भी जलजमाव हो गया। इससे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग घरों से कम निकले। इससे सड़कों पर भी सन्नाटा दिखा। कार्यालयों में उपस्थिति भी कम रही।
दुकानों और घरों में घुसा बारिश का पानी
सुबह और शाम को हुई बारिश से शहर के मुख्य बाजार मोतीझील, जवाहर लाल रोड, स्टेशन रोड, इस्लामपुर, सूतापट्टी, केदारनाथ रोड, आम गोला, चर्च रोड, चैपमैन स्कूल रोड, कालीबारी रोड, क्लब रोड में भारी जलजमाव हो गया। वहीं रज्जू साह लेन, पंजाबी कॉलोनी, बालूघाट, पंकज मार्केट रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, जंगली माई स्थान रोड, बेला रोड समेत कई मोहल्ले बारिश के पानी में डूब गए। चर्च रोड के दर्जनभर से अधिकं घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। वहीं मोतीझील की कई दुकानों में भी पानी पहुंच गया।
स्टेशन परिसर एवं सरकारी बस स्टैंड में जलजमाव से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। उन्हें पानी के बीच से बस एवं ट्रेन तक पहुंचना पड़ा।
स्कूल-कॉलेजों और कार्यालयों में जलजमाव
उधर, शहर के कई स्कूल एवं कॉलेज, यथा बीबी कॉलेजिएट, चैपमैन, मुखर्जी सेमिनरी, एमडीडीएम कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज आदि में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे पठन-पाठन प्रभावित हुआ। पानी टंकी चौक स्थित रमना पोस्ट आफिस, निलंबन कार्यालय, सेल टैक्स आफिस में भी बारिश का पानी जमा हो गया। इससे कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ी। लीची बागान एवं ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी टापू बन गईं। पानी जमा होने के कारण लोग घरों से नहीं निकल पाए।
बाजार में सन्नाटा, दुकानदारों को नुकसान
शहर के सभी प्रमुख बाजारों में जलजमाव के कारण पूरे दिन सन्नाटा रहा। ग्राहकों के नहीं आने के कारण दुकानदारों को नुकसान हुआ। वहीं जिन दुकानों में पानी प्रवेश कर गया उनको भी नुकसान उठाना पड़ा।
Input : Dainik Jagran