BIHAR
बिहारः सीबीएसई ने जारी किया 10वीं एवं 12वीं टर्म वन परीक्षा का कार्यक्रम, मिलेंगे 20 मिनट अतिरिक्त
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को टर्म-वन परीक्षाओं की घोषणा कर दी। साथ ही, प्रमुख विषयों की परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। इसके मुताबिक 10वीं कक्षा की प्रमुख विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से और 12वीं की एक दिसंबर से शुरू होंगी।
सीबीएसई की घोषणा पूर्व में लगाए जा रहे अनुमानों में बिल्कुल इतर है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डा. संयम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड ने केवल प्रमुख विषयों की ही डेटशीट जारी की है। सभी विषयों को मेजर और माइनर श्रेणी में बांटा गया है। माइनर विषयों की डेटशीट बोर्ड द्वारा स्कूलों को सीधे भेजी जाएगी। 10वीं के माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर और 12वीं की 16 नवंबर से शुरू होंगी।
गलत डेटशीट हुई वायरल
It has come to the notice of CBSE that a fake date sheet is being circulated on social media for the forthcoming term 1 exams in Nov 2021, to confuse students of class X and XII. It is clarified that the board has not released any official notification in this regard till now. pic.twitter.com/Vwv0N3KMaQ
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 18, 2021
- परीक्षा के लिए विषयों को मेजर और माइनर श्रेणी में बांटा
- सीबीएसई ने केवल प्रमुख विषयों की ही जारी की डेटशीट
- हर स्कूल के लिए अलग-अलग होंगे माइनर विषय
सीबीएसई
सभी पेपर बहुविकल्पीय होंगे
90 मिनट का समय दिया जाएगा
प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 20 मिनट मिलेंगे
टर्म वन के परीक्षा परिणाम में केवल कुल प्राप्त अंक ही बताएगा
पाठ्यक्रम से 50 फीसद सवाल ही पूछे जाएंगे
10वीं के विषयों की परीक्षाएं
30 नवंबर सामाजिक विज्ञान
दो दिसंबर विज्ञान
तीन दिसंबर गृह विज्ञान
चार दिसंबर गणित स्टैंडर्ड/ बेसिक
आठ दिसंबर कंप्यूटर एप्लिकेशन
नौ दिसंबर हिंदी कोर्स-ए/ बी
11 दिसंबर अंग्रेजी
12वीं के विषयों की परीक्षाएं
एक दिसंबर समाजशास्त्र
तीन दिसंबर अंग्रेजी कोर
छह दिसंबर गणित
सात दिसंबर शारीरिक शिक्षा
आठ दिसंबर बिजनेस स्टडीज
नौ दिसंबर भूगोल
10 दिंसबर भौतिकी
11 दिसंबर मनोविज्ञान
13 दिसंबर अकाउंटेंसी
14 दिसंबर रसायन विज्ञान
15 दिसंबर अर्थशास्त्र
16 दिसंबर हिंदी कोर/ इलेक्टिव
17 दिसंबर राजनीति विज्ञान
18 दिसंबर जीव विज्ञान
20 दिसंबर इतिहास
21 दिसंबर कंप्यूटर साइंस
22 दिसंबर गृह विज्ञान
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
BIHAR
बिहार: पसंद नहीं आया चेहरा और बाल तो डॉक्टर पर कर दिया तेजाब से हमला

गोपालगंज में एक डॉक्टर पर उसके भाई और उसके भतीजे ने सिर्फ इसलिए तेजाब से हमला कर दिया क्योंकि उन्हें डॉक्टर का चेहरा और बाल उन्हें पसंद नहीं था. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव की है. जख्मी 55 वर्षीय डॉक्टर द्विजेन्द्र कुमार तिवारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले का आरोप डॉक्टर ने अपने भाई और भतीजे पर लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी पीड़ित द्विजेन्द्र कुमार तिवारी और राजेश तिवारी आपस में भाई हैं. दोनों भाइयों के बीच आपस में विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम में आम को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद रात में सो रहे डॉक्टर पर उनके भाई और भतीजे समेत तीन लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया.
तेजाब हमले में डॉक्टर का चेहरा और शरीर का कई हिस्सा तेजाब से जल चुका है. डॉक्टर का बाल भी तेजाब से गिर गया है. पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि उनके चेहरे और बाल भतीजे और भाई का पसंद नहीं था; इसलिए कई बार क्लिनिक में आकर भी धमकी दे चुके हैं.. वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
Source: News18
BIHAR
बिहार में 200 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, देखें पटना में गैस के नए रेट

तेल कंपनियों ने महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। एक जुलाई शुक्रवार को बिहार में कमर्शियल गैस सिलेंडर लगभग 200 रुपये सस्ता हो गया है। राजधानी पटना में 19 किलोग्राम वाला कमर्शिलय एलपीजी सिलेंडर अब 2272 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने इस सिलेंडर के दाम 2475 रुपये थे। हालांकि, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पटना समेत अन्य शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पिछले महीने के भाव पर ही बिकता रहेगा। पटना में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1101 रुपये हैं। यह कीमत 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर लागू है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता होने से फूड कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिली है।
बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में गैस की कीमतों को रिवाइज करती हैं। हालांकि पिछले महीने भी घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। मगर मई महीने में तेल कंपनियों ने आम आदमी को दो बार झटका दिया था। 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हुआ था।
Source: Live Hindustan
BIHAR
श्रावणी मेला: सुल्तानगंज में 6 जगहों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग, कांवरियों की हर गतिविधि पर रहेगी नजर

श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवरियों की सुविधा के लिए लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने बीएसएनएल से 64 एमबीपीएस का स्टेटिक आईपी इंटरनेट कनेक्शन देने की मांग की है। इसके अलावा नियंत्रण कक्षों में अस्थायी टेलीफोन कनेक्शन भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। मेले का नियंत्रण भी वेब कास्टिंग से ही होगा। मेला क्षेत्र में 6 जगहों से वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बीएसएनएल के जीएम को पत्र लिखा है।
कांवरियों की हर गतिविधि पर रहेगी नजर
डीएम ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा। इस मौके पर हर दिन लाखों की संख्या में कांवरिया देश के कोने-कोने से और यहां तक कि विदेश से भी आएंगे। ये लोग परंपरा के मुताबिक उत्तरायण गंगा में स्नान के बाद पवित्र गंगा जल पात्र में भरकर पूजा-अर्चना के लिए बाबाधाम (देवघर) जाते हैं। तमाम कांवरियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए छह जगहों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए सुल्तानगंज मेला क्षेत्र में जगह चिह्नित की गई है। डीएम ने आठ जगहों पर बनाये गए कंट्रोल रूम में अस्थायी टेलीफोन कनेक्शन के लिए भी जगह चिह्नित की है।
इन 6 जगहों से लाइव वेबकास्टिंग की योजना
- 1. सीढ़ी घाट
- 2. जहाज घाट
- 3. कृष्णगढ़ चौक
- 4. एके गोपालन कॉलेज
- 5. प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष
- 6. धांधी बेलारी नियंत्रण कक्ष
इन 8 जगहों पर लगेगा टेलीफोन
- 1. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष
- 2. सीढ़ी घाट नियंत्रण कक्ष
- 3. जहाज घाट नियंत्रण कक्ष
- 4. प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष
- 5. असियाचक नियंत्रण कक्ष
- 6. कमराय नियंत्रण कक्ष
- 7. धांधी बेलारी नियंत्रण कक्ष
- 8. तेघड़ा नियंत्रण कक्ष
Source: Live Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR2 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू