इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी (Motihari) से आ रही है जहां अ’सामाजिक तत्वों ने कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान में जुटे बीडीओ (BDO) और पुलिसकर्मियों पर जा’नलेवा ह’मला कर दिया. इस ह’मले में बीडीओ समेत तीन पुलिसकर्मी ज’ख्मी हो गए हैं, जिनमें से दो पुलिसकर्मियों की हा’लत गं’भीर बताई जा रही है. सभी घा’यलों को मोतिहारी के अरेराज स्थित रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
हमले की ये घटना हरसिद्धि के जागा पकड़ भैया टोला चौक की है. इस घटना में उपद्रवियों ने हरसिद्धि के बीडीओ सुनील कुमार की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के मुताबिक हरसिद्धि के बीडीओ अपने इलाके में चमकी बुखार और कोरोना महामारी को लेकर चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान उन पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. मामले की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली वह तुरंत घटनास्थल पर छानबीन के लिए पहुंची. फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पहली बार नहीं हुआ हमला
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे पुलिसकर्मियों और प्रशासन के अधिकारियों पर सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी हमले की खबरें आई हैं. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुटे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री चिंता जता चुके हैं. इसके बावजूद असामाजिक तत्वों की हरकतें नहीं थम रही हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच करने गई मेडिकल टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. हालांकि बाद में लोगों ने माफी मांग ली. बिहार के मधुबनी में ही बीते दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और क्रिकेट खेलने से रोकने को लेकर प्रशासन की टीम पर लोगों के हमला करने की खबर आई थी.
Input : News18