BIHAR
बिहार के इस गांव में परिवार वालों ने अपने ही खर्चे पर शहीद बेटे की बनवाई मूर्ति

जब कोई सैनिक देश की सेवा करते हुए शहीद होता है तो वह केवल अपने परिवार का नहीं रह जाता, वह पूरे देश का वीर पुत्र हो जाता है। बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले सैनिक संजीव कुमार जम्मू-कश्मीर राज्य में आतंकवादियों के गोली लगने से शहीद हो गए थे । लेकिन देश के इस शहीद पुत्र को वह इज्जत नहीं मिला जो मिलना चाहिए था । बिहार एक ऐसा राज्य है जहां के वीर पुत्र हर साल देश के दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद होते रहे हैं ।
सहरसा जिले के इस शहीद पुत्र को श्रद्धांजलि देने के लिए सहरसा जिले के तत्कालिन जिला अधिकारी विनाेद सिंह गुंजियाल समेत कई नेताओं ने उनकी मूर्ति बनाने का आश्वासन गांव वालों को दिया था । लेकिन आलम यह है कि आज पूरे 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस शहीद बेटे की मूर्ति नहीं बन पाई है । जो कहीं न कहीं इस शहीद बेटे का अपमान है । इसके बाद परिजनों ने अपनी जमा की गई पूंजी से 8 लाख की लागत से इसी साल इस शहीद बेटे की मूर्ति बनाकर उसे सच्ची श्रद्धांजलि दे दी ।

सांकेतिक तस्वीर
परिजनों का कहना है कि इस प्रतिमा को देखकर यहां के युवाओं में देश सेवा का जज्बा उत्पन्न होगा और वे देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे । शहीद के पिता विलास यादव ने प्रतिमा के अनावरण के मौके पर कहा कि हम अपने दूसरे बेटे को भी देश की सेवा के लिए बार्डर पर भेजेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए गांव के मुखिया ने कहा कि शहीद के पत्नी को सरकारी नौकरी मिलना चाहिए ताकि वे उम्र के इस पड़ाव में सुखी पूर्वक अपना जीवन यापन कर सकें ।
Input:Live Bihar
BIHAR
बिहार में 2 जुलाई तक मूसलाधार बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार मजबूत हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश हो लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान में बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश की राजधानी पटना में तड़के काफी तेज बारिश हुई. बिहार में कई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से कुछ इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही जमीन का कटाव भी होने लगा है. खासकर नेपाल की सीमा से लगते इलाकों में अभी से ही बाढ़ का असर देखा जाने लगा है. गांव में नदी का पानी घुसने और तेज कटाव होने की वजह से लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है. नेपाल के तराई के इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से सीमावर्ती इलाकों से होकर गुजरने वाली नदियां उफना गई हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में बारिश होती रहेगी. इस दौरान कहीं-कहीं काफी तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिने का भी अंदेशा है. ऐसे में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खासकर किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि बारिश का मौसम शुरू होते ही खेतीबारी का काम शुरू हो जाता है और किसानों का खेत आना-जाना शुरू हो जाता है. बिहार में पिछले कुछ दिनों में ठनका की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है, लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है.
गंडक बैराज से पानी का डिस्चार्ज हुआ कम
इस बीच एक राहत वाली खबर है. गंडक बैराज से पानी का डिस्चार्ज कम हो गया है, ऐसे में नदी के बहाव वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार, पिछले तकरीबन 30 घंटे के गंडक नदी पर बने बैराज से पानी छोड़ने की रफ्तार काफी कम हुआ है. पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में कमी आने से बैराज से पानी के डिस्चार्ज में कमी आई है.
Source: News18
BIHAR
बिहार: पसंद नहीं आया चेहरा और बाल तो डॉक्टर पर कर दिया तेजाब से हमला

गोपालगंज में एक डॉक्टर पर उसके भाई और उसके भतीजे ने सिर्फ इसलिए तेजाब से हमला कर दिया क्योंकि उन्हें डॉक्टर का चेहरा और बाल उन्हें पसंद नहीं था. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव की है. जख्मी 55 वर्षीय डॉक्टर द्विजेन्द्र कुमार तिवारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले का आरोप डॉक्टर ने अपने भाई और भतीजे पर लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी पीड़ित द्विजेन्द्र कुमार तिवारी और राजेश तिवारी आपस में भाई हैं. दोनों भाइयों के बीच आपस में विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम में आम को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद रात में सो रहे डॉक्टर पर उनके भाई और भतीजे समेत तीन लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया.
तेजाब हमले में डॉक्टर का चेहरा और शरीर का कई हिस्सा तेजाब से जल चुका है. डॉक्टर का बाल भी तेजाब से गिर गया है. पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि उनके चेहरे और बाल भतीजे और भाई का पसंद नहीं था; इसलिए कई बार क्लिनिक में आकर भी धमकी दे चुके हैं.. वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
Source: News18
BIHAR
बिहार में 200 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, देखें पटना में गैस के नए रेट

तेल कंपनियों ने महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। एक जुलाई शुक्रवार को बिहार में कमर्शियल गैस सिलेंडर लगभग 200 रुपये सस्ता हो गया है। राजधानी पटना में 19 किलोग्राम वाला कमर्शिलय एलपीजी सिलेंडर अब 2272 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने इस सिलेंडर के दाम 2475 रुपये थे। हालांकि, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पटना समेत अन्य शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पिछले महीने के भाव पर ही बिकता रहेगा। पटना में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1101 रुपये हैं। यह कीमत 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर लागू है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता होने से फूड कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिली है।
बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में गैस की कीमतों को रिवाइज करती हैं। हालांकि पिछले महीने भी घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। मगर मई महीने में तेल कंपनियों ने आम आदमी को दो बार झटका दिया था। 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हुआ था।
Source: Live Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR2 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू