उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में पुराने प्रारूप पर जनगणना कराने और एनआरसी लागू करने की कोई जरूरत महसूस न करने का राज्य सरकार का रुख हमेशा साफ रहा। विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होने के बाद एनडीए सरकार की मंशा पर सवाल उठा कर एक समुदाय विशेष को नागरिकता छिन जाने का काल्पनिक भय दिखाने वाले चेहरे बेनकाब हो गए हैं। इस मुद्दे पर तीन बार बिहार बंद कराकर करोड़ों लोगों को मुसीबत में डालने वाले दलों को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
बुधवार को ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पिछले चार दशकों में पहली बार आज ही के दिन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक कर 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। इस पराक्रम की वर्षगांठ पर बिहार की जनता की ओर से वायुसेना का कोटि-कोटि अभिनंदन!
भारतीय वायुसेना ने पिछले चार दशकों में पहली बार आज ही के दिन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक कर 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था।
इस पराक्रम की वर्षगांठ पर बिहार की जनता की ओर से वायुसेना का कोटि-कोटि अभिनंदन ! pic.twitter.com/W189CgP5Py
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2020
एक अन्य ट्वीट में कहा कि महात्मा गांधी जैसे राष्ट्रनायकों की भावना के अनुरूप लागू नागरिकता कानून को जो लोग साम्प्रदायिक रंग देने के लिए शाहीन बाग में धरना दे रहे हैं और जिन लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की दिल्ली यात्रा के समय राजधानी में दंगे कराये, उन उन्मादियों की निंदा में एक शब्द भी न बोलने वाले कांग्रेस, राजद के लोग केवल पुलिस को क्यों कोस रहे हैं। यह संयोग नहीं कि सोनिया गांधी, केजरीवाल और ओवैसी एक सुर बोल रहे हैं।
Input : Live Hindustan