नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चुनावी संबोधन में बिहार को दिल्ली से बेहतर बताया है। लेकिन अगर यह सच है तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि बिहार के लोग प’लायन क्यों कर रहे हैं। अगर वह दिल्ली में इंन्फ्रस्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वा’स्थ्य व्यवस्था को बिहार से भी ब’दहाल मानते है तो इससे बड़ा झू’ठ और कुछ नहीं हो सकता।
सीएम बतायें कि चमकी बुखार से 500 बच्चें मरे। गर्मी से हजारों लोग मरे। बाढ़ से मरने वालों की कोई गिनती ही नहीं। जलजमाव का सुशासनी जनाजा पूरे देश ने देखा था। 34 नाबालिग बच्चियों के साथ मुजफ्फरपुर में जो सामूहिक बलात्कार हुआ और उसपर सुप्रीम कोर्ट टप्पणियां, किसी सजग इंसान को शर्मसार करने देने के लिए काफी है। दिल्ली जाकर ड़बल इंजन सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, बाढ़ पीडि़तों की सहायता राशि और केंद्रीय मदों में बिहार का हक मांगने की बजाय सीएम संविधान बदलने व अपने ही नागरिकों से नागरिकता छिनने वालों को लोकप्रिय और महानायक बता रहे है।
Input : Live Hindustan