बिहार में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन 6 नए पॉजिटिव केस में से 4 सीवान में और दो बेगूसराय में सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा है कि इन सभी के ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही है।

सीवान से जो 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वह दोनों एक ही परिवार से हैं। सीवान के 26 साल के एक पुरुष और 20 साल की एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि बेगूसराय में 15 और 16 साल के दो लड़कों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

इसके पहले मंगलवार की शाम ही दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके थे। यह दोनों भी सीवान से ही ताल्लुक रखते हैं। मंगलवार को जो 6 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनमें 4 सीवान से और 2 बेगूसराय से हैं। राज्य में अब तक कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की तादाद 38 पाई गई है। सीवान में अब तक सबसे ज्यादा 10 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार के 10 जिलों में ही कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें पटना में 5, मुंगेर में 7, नालंदा में 2, सीवान में 10, गया में 5, गोपालगंज में 3, बेगूसराय में 3, लखीसराय, सारण और भागलपुर में एक-एक समेत कुल 38 कोरोना के मरीज मिलें हैं।

Input : Live Hindustan

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD