BIHAR
बिहार में कोरोना वेव ने डराया, 3 दिनों में संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर 258

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले तीन दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है। गत 22 मार्च को 90 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। अगले दिन 23 मार्च को 111, फिर 24 मार्च को 170 और तीसरे दिन 25 मार्च को 258 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी।
कोरोना संक्रमितों की जांच को लेकर गुरुवार को सभी प्रमुख स्टेशनों, बस स्टैंड और हाट-बाजारों में अभियान चलाया गया। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की रैंडम कोरोना जांच (एंटीजेन टेस्ट) की गई और गंभीर लक्षण वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 52,784 सैंपलों की जांच की गई। पटना में सर्वाधिक 54 नये संक्रमित मिले और अन्य संक्रमितों की पहचान 38 में से 33 जिलों में की गयी।
924 सक्रिय मरीज, दो की हुई मौत
राज्य में कोरोना के 258 नये संक्रमित मरीजों की पहचान के बाद कोरोना के वर्तमान में 924 सक्रिय मरीज हो गए हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 99.06 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 58 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। वहीं, दो कोरोना संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान हो गयी।
2 करोड़ 33 लाख 75 हजार 172 सैंपलों की हो चुकी है जांच
राज्य में कोरोना काल के दौरान अब तक 2 करोड़ 33 लाख 75 हजार 172 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। 2 लाख 64 हजार 198 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें 2 लाख 61 हजार 706 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं, 1567 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
सात जिलों में मिले 10 से अधिक मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छह जिलों पटना, अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, रोहतास व समस्तीपुर में कोरोना के दस से अधिक संक्रमितों की पहचान गुरुवार को हुई। पटना में 54, अररिया में 50, बेगूसराय में 23, भागलपुर में 13, जहानाबाद में 13, रोहतास में 15 व समस्तीपुर में 14 नये संक्रमित मिले। वहीं, 33 जिलों में शेष अन्य जिलों में दस से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
तिथि नये कोरोना संक्रमित मिले
01 मार्च 22
05 मार्च 38
10 मार्च 44
15 मार्च 26
20 मार्च 88
25 मार्च 258
ट्रेनों के खुलने वाले स्थल पर ही कोरोना जांच हो
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर ट्रेनों के खुलने वाले स्थल पर ही कोरोना जांच की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि भारत सरकार को पत्र लिखकर कोरोना नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए ट्रेनों के खुलने वाले स्थल पर ही जांच का अनुरोध किया गया है। कहा कि होली को लेकर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से यात्री बिहार लौट रहे हैं। इनमें संक्रमण को रोकने में काफी सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दुनिया के कई देशों एवं देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में भी यह बढ़ रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां तक संभव हो लोग घरों में रहें। सबको सचेत और जागरूक रहना है। त्योहारों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें।
Input: Live Hindustan
BIHAR
श्रावणी मेला: सुल्तानगंज में 6 जगहों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग, कांवरियों की हर गतिविधि पर रहेगी नजर

श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवरियों की सुविधा के लिए लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने बीएसएनएल से 64 एमबीपीएस का स्टेटिक आईपी इंटरनेट कनेक्शन देने की मांग की है। इसके अलावा नियंत्रण कक्षों में अस्थायी टेलीफोन कनेक्शन भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। मेले का नियंत्रण भी वेब कास्टिंग से ही होगा। मेला क्षेत्र में 6 जगहों से वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बीएसएनएल के जीएम को पत्र लिखा है।
कांवरियों की हर गतिविधि पर रहेगी नजर
डीएम ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा। इस मौके पर हर दिन लाखों की संख्या में कांवरिया देश के कोने-कोने से और यहां तक कि विदेश से भी आएंगे। ये लोग परंपरा के मुताबिक उत्तरायण गंगा में स्नान के बाद पवित्र गंगा जल पात्र में भरकर पूजा-अर्चना के लिए बाबाधाम (देवघर) जाते हैं। तमाम कांवरियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए छह जगहों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए सुल्तानगंज मेला क्षेत्र में जगह चिह्नित की गई है। डीएम ने आठ जगहों पर बनाये गए कंट्रोल रूम में अस्थायी टेलीफोन कनेक्शन के लिए भी जगह चिह्नित की है।
इन 6 जगहों से लाइव वेबकास्टिंग की योजना
- 1. सीढ़ी घाट
- 2. जहाज घाट
- 3. कृष्णगढ़ चौक
- 4. एके गोपालन कॉलेज
- 5. प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष
- 6. धांधी बेलारी नियंत्रण कक्ष
इन 8 जगहों पर लगेगा टेलीफोन
- 1. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष
- 2. सीढ़ी घाट नियंत्रण कक्ष
- 3. जहाज घाट नियंत्रण कक्ष
- 4. प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष
- 5. असियाचक नियंत्रण कक्ष
- 6. कमराय नियंत्रण कक्ष
- 7. धांधी बेलारी नियंत्रण कक्ष
- 8. तेघड़ा नियंत्रण कक्ष
Source: Live Hindustan
BIHAR
सत्ता से 6 विधायक दूर तेजस्वी, ‘खेल अभी शुरू हुआ है…संचालन कहीं और से’, – अजय आलोक

अगर विधायक और सांसद किसी पार्टी से टूटते हैं तो आमतौर पर सत्ता के साथ जाते हैं। मगर बिहार अपने-आप में अनूठा राज्य है। यहां ओवैसी की पार्टी के 5 में से 4 विधायक मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी में शामिल हो गए। ये किसी बड़े सियासी खेल का संकेत हैं। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो राज्य में महागठबंधन सत्ता से सिर्फ 6 विधायक दूर है। मतलब लालू यादव की पार्टी आरजेडी गठबंधन के पास 116 विधायक हो गए हैं। बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान सिर्फ ओवैसी के साथ रह गए हैं। ओवैसी से पहले अख्तरुल इमान, लालू यादव की पार्टी आरजेडी का ही झंडा ढोते थे। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव आजकल पटना में ही हैं।
वैसे पहली बार भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में owaissi के पार्टी के विधायक टूट के मुख्य विपक्षी दल में गए , सबसे बड़ी पार्टी RJD सदन में बन गयी , खेल अभी शुरू हुआ हैं क्योंकि संचालन कही और से हो रहा हैं , RJD को बधाई
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) June 29, 2022
महागठबंधन के पास अब 116 विधायक
बिहार आरजेडी एक बार फिर बड़ी पार्टी हो गई। लालू के लाल ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ खेला कर दिया। AIMIM के चार विधायक लालू यादव की पार्टी के साथ हो गए। आरजेडी के विधायकों की संख्या अब 80 हो गई। इसके साथ ही महागठबंधन के विधायकों की संख्या बढ़कर 116 हो गई। सिर्फ 6 विधायकों को मैनेज करना है और जादुई आंकड़ा 122 हासिल की जा सकती है। सत्ता के शिखर पर पहुंचने की राह से तेजस्वी यादव सिर्फ 6 विधायक दूर हैं। अगर उनके मैनेजरों ने ये कमाल कर दिया तो आज जो ओवैसी के साथ हुआ है वो किसी और के साथ भी हो सकता है। ये अपने आप में आश्चर्य की बात है कि किसी पार्टी की टूट हुई और विपक्षी पार्टी में विधायक शामिल हुए हों। आमतौर पर इस तरह के मामलों में सत्ता का सुख लेने की कोशिश होती है।
बिहार में नए सियासी ‘खेल’ के संकेत
आरजेडी में शामिल होने वाले विधायकों में कोचाधामन के विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से शाहनवाज आलम, पूर्णिया के बायसी के सैयद रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी हैं। बिहार AIMIM के अध्यक्ष अख्तरुल इमान सिर्फ ओवैसी के साथ हैं। हालांकि वो कब तक रहेंगे कहना मुश्किल है। हाल ही में सत्ताधारी जेडीयू निकाले गए नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर इस बात के संकेत दिए कि अभी तो खेल शुरू हुआ है। इसका कंट्रोलिंग कहीं और है। उन्होंने लिखा कि ‘वैसे पहली बार भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में ओवैसी की पार्टी के विधायक टूटकर मुख्य विपक्षी दल में गए, सबसे बड़ी पार्टी RJD सदन में बन गयी, खेल अभी शुरू हुआ है क्योंकि संचालन कहीं और से हो रहा हैं, RJD को बधाई’
Source: NBT
BIHAR
पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट, अगमकुआं थाना के दारोगा जख्मी

पटना से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट हुआ है. शुक्रवार को हुए इस ब्लास्ट में अगमकुआं थाना के एक दारोगा के जख्मी होने की सूचना है. वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में अचानक एक धमाका हुआ जिससे पूरा कोर्ट परिसर दहल गया. चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं इस धमाके में पटना पुलिस के एक दारोगा जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि जख्मी दारोगा अगमकुआं थाने में पोस्टेड हैं.
पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना सिविल कोर्ट में विस्फोट हुआ है। इसमें दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। आनन-फानन में मौके पर कई आलाधिकारी पहुंचे है।
— shambhu nath (@shambhunath1993) July 1, 2022
धमाके में जख्मी दारोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया. वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, पीरबहोर थाने की पुलिस फौरन परिसर में पहुंच गयी.
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू