Patna: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है. बिहार की राजधानी पटना का तापमान अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. साल का सबसे ठंड दिन रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 3.4 दर्ज की गई है जो साल का सबसे न्यूनतम है. पूरा बिहार में एक तरीके से Cold Wave चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, गया सबसे ठंडा रहा है.
वहीं, भागलपुर, पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, छपरा, दरभंगा, सुपौल और फारबिसगंज ठंड से कराह दिया है. पटना-3.4, गया-3.1, शेखपुरा-3.2, डेहरी-5.5, जमूई-5.4, बक्सर-5.5, भोजपुर-5.8, शिवहर-6, मुजफ्फरपुर-6, सुपौल-6.4, भागलपुर-7, पूर्णियां-7.1, दरभंगा-7.4, छपरा-7.7 डिग्री सेलसिस दर्ज की गई है.
आसमान साफ होने की वजह से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, दिन का तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकेगी. बता दें कि ठंड का असर लोगों के जीवन पर भी पड़ रहा है. ठंड़ के कारण बिहार आने वाले वाली कई ट्र्रेन देरी से चल रही हैं. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं.
Source : Zee News