बिहार के कई हिस्सो में शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की परेशानी को काफी बढ़ा दिया है. बारिश अभी रुकने का नाम नहीं ले रही , वहीं ये रविवार को भी जारी रह सकती है. बारिश के कारण पटना की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग की आपात बैठक बुलायी और कई जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालात की जानकारी ली.
सीएम ने सभी जिलों के डीएम को पुख्ता तैयारी करने के साथ ही सोन और गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर की वजह से बाढ़ प्रभावित जिलों में रीलीफ कैम्प तैयार रखने के निर्देश दिए.
वहीं, मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि अगले 2- 3 दिनों तक कई जिलों में रेड अलर्ट रहेगा. उन्होंने पटना में भारी जलजमाव को देखते हुए लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे इमरजेंसी के लिए भी तैयार रहें.
पटना को भी रेड अलर्ट पर रहने के निर्देश
इस बैठक के दौरान राजधानी पटना को भी रेड अलर्ट पर रहने के निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि पटना में अभी और जलजमाव की स्थिति हो सकती है. सभी पम्प हाउस को भी लगातार चलाने का निर्देश दिया गया है. शहर के निचले इलाकों में ट्रैक्टर और बसों की व्यवस्था की गई है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
वहीं स्थिति को देखते हुए पटना नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर-18003456644 जारी किया है. जिलाधिकारी ने भी कंट्रोल रूम का नंबर 06122219810 जारी किया है. इस नंबर पर फोन करके कोई भी जरूरतमंद अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
Input : Before Print
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)