पटना। सभी जिला परिवहन कार्यालयों में 31 मार्च तक के लिए लर्निंग लाइसेंस के लिए होने वाले ऑनलाइन टेस्ट पर रोक लगा दी गई है। लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे, जबकि लर्निंग लाइसेंस के लिए जिला कार्यालय जाकर टेस्ट देने पर रोक रहेगी।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। जिला परिवहन कार्यालयों में ऑनलाइन टेस्ट के लिए हर दिन आवेदकों की भीड़ लगती है। कार्यालयों में कम भाड़ हो इसलिए टेस्ट पर रोक लगाई गई है। स्थिति सामान्य होने के बाद एक अप्रैल से टेस्ट पूर्ववत होगा। ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए लोगों को जिला परिवहन कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। दोनों स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर भेजे जाएंगे।