बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि लालटेन की जरूरत अब खत्म हो गई है और बिहार में घर-घर तक बिजली पहुंच गई है. जमुई जिले के चकाई के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में नीतीश कुमार रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि हर घर मे अब बिजली पहुंच गई है. सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को विकास करने वाला पीएम बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के सहयोग से सूबे में विकास हो रहा है. आतंकवाद के खिलाफ हो या विकास मामले में देश की इज्जत बढ़ी है.
नीतीश ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी के साथ विकास के लिए जुड़े हैं. एनडीए प्रत्याशी लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को जदयू के नेता अशोक चौधरी ने भी संबोधित किया और कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में विकास के कई कार्य किये गए हैं. समाज के सभी वर्गों के लोगो के लिए काम हुआ है.
मंच से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने 5 साल के कार्यकाल में विकास के बहुत काम किये हैं और मुझे यकीन है कि लोगों का सहयोग दुबारा मिलेगा. कार्यक्रम में एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद थे.
Input : News 18