बिहार में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को लेकर हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों को देखते हुए राज्य सरकार ने नियोजन प्रक्रिया को स्थगित कर रखा है लेकिन अब नियोजन प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार ने नई अधिसूचना जारी की है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नए आदेश में यह बताया गया है कि पांचवी तक के शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया फिलहाल स्थगित रहेगी लेकिन क्लास 6 से लेकर 8 तक के शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया जारी रहेगी। हालांकि नियोजन प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद किसी भी अभ्यर्थी को नियोजन पत्र नहीं दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने अपने हिस्से फैसले के पीछे हाईकोर्ट के आदेश को आधार बताया है। सरकार ने कहा है कि नियोजन की प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा लेकिन किसी को नियोजन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
Input : First Bihar