BIHAR
बिहार में 11 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, रंजीत रंजन का दावा: महागठबंधन में आएंगे पप्पू
बिहार में कांग्रेस 11 सीटों पर ही लड़ेगी। कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा कि जब सीटें 11 है तो ज्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट भेजने का अर्थ नहीं है। पटना के सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांगेस मुख्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी […]
बिहार में कांग्रेस 11 सीटों पर ही लड़ेगी। कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा कि जब सीटें 11 है तो ज्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट भेजने का अर्थ नहीं है। पटना के सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांगेस मुख्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी को उम्मीदवारों के अंतिम चयन के लिए अधिकृत किया गया।
उधर, सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा है कि उनके पति व मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल किया जाए। उन्होंने दावा किया कि वे (पप्पू यादव) जहां से भी खड़े होंगे, वहां से जीतेंगे। ट्वीट कर उन्होंने आशा जताई कि पप्पू यादव जल्दी ही महागठबंधन के हिस्सा होंगे।
Congress's Ranjeet Ranjan in Patna: Mahagathbandhan in Bihar will announce its list of candidates on 17th March. I think Pappu Yadav will become a part of the gathbandhan. pic.twitter.com/1lGrYVYGc2
— ANI (@ANI) March 15, 2019
प्रत्याशियों के चयन के लिए राहुल अधिकृत
इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के अंतिम चयन के लिए पार्टी सुप्रीमो राहुल गांधी को अधिकृत किया गया। सीटों पर दावेदारी को लेकर चर्चा भी हुई। बैठक में समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत करने के लिए भी राहुल गांधी को अधिकृत किया गया।
चुनाव तक प्रखंडों में कैंप करेंगे बड़े नेता
बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार अब कांग्रेस के बड़े नेता लोकसभा चुनाव तक किसी एक प्रखंड में कैंप करेंगे। पार्टी के राज्य प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने नेताओं से कहा कि वे अपनी इच्छा से किसी एक प्रखंड का चयन कर लें। लोकसभा चुनाव तक वहां रह कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएं। उन्होंने भावी उम्मीदवारों को आगाह किया कि नामांकन का पर्चा सावधानी से भरें।
सदानंद सिंह बोले: मजबूत हुई कांग्रेस
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि 2014 की तुलना में इस समय कांग्रेस की स्थिति राज्य में मजबूत हुई है। इसका श्रेय शक्ति सिंह गोहिल, वीरेंद्र सिंह राठौर और राजेश लिलौटिया को भी जाता है।
पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
एक अन्य प्रस्ताव के जरिए पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कहा गया कि पूरा देश शहीदों के शौर्य को नमन करता है।
ये प्रस्ताव भी रहे महत्वपूर्ण
बैठक में तीन फरवरी की गांधी मैदान की रैली की कामयाबी के लिए आम लोगों, नेताओं-कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्र में गठबंधन की सरकार बनने पर पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा देने वाले आश्वासन के लिए भी राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा मीरा कुमार, निखिल कुमार, डॉ. शकील अहमद, डॉ. जावेद, रंजीत रंजन, प्रेमचंद्र मिश्र, डॉ. शकील अहमद खान के अलावा मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
Input : Dainik Jagran
BIHAR
पटना की सड़कों पर जल्द दिखेंगी 8 इलेक्ट्रिक AC बसें, जानें इसकी खासियत

पटना. बिहार के लोगों को जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus In Patna) में सफर करने का मौका मिलेगा. बढ़ते वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारने की कवायद तेज कर दी है. प्रदेश सरकार जल्द ही बिहारवासियों को इलेक्ट्रिक बसों का नया तोहफा देने जा रही है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar Road Transport) की ओर से शुरुआती फेज में 25 बसें चलाने की योजना है, जिसमें 8 बसें पटना पहुंच गई हैं. एक बस की कीमत तकरीबन 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस अभी सेंट्रल वर्कशॉप (फुलवारी शरीफ) में लगी हैं, जहां इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है.
निगम के प्रशासक श्याम किशोर की मानें तो यह इलेक्ट्रिक बस एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किमी का एवरेज देगी. बस में 3 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो ड्राइविंग सीट के सामने एक एलसीडी स्क्रीन भी लगा है. बस के भीतर ही फायर सेफ्टी सिस्टम, हैमर और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगा है.
30 यात्रियों की क्षमता वाली सभी बसें एअर कंडीशंड (AC) हैं और पूरी तरह साउंड लेस भी. श्याम किशोर ने बताया कि सभी बसों का रजिस्ट्रेशन और परमिट प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. निगम अब बस के परिचालन की तैयारी में निगम जुट गया है. बसों को चार्ज करने के लिए फुलवारी शरीफ में ही आधे एकड़ में बड़ा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है, जिसका 75 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. यहां एक बार में 8 बसें चार्ज हो सकती हैं.
शुरुआत में इसे पटना के हर रूट पर लोकल में चलाया जाएगा. कुछ वक्त बाद इन बसों से लोग पटना से मुजफ्फरपुर और पटना से राजगीर की यात्रा भी कर सकेंगे. इसको लेकर मुजफ्फरपुर और राजगीर में भी चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है. साथ ही सभी जगहों पर प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं. एक बस की कीमत सवा करोड़ बताई जा रही है जो कि सफर को न सिर्फ सुगम बनाएगा, बल्कि प्रदूषण में कमी आएगी और ईंधन की बचत भी होगी.
Source : News18
MUZAFFARPUR
कटरा कांड मामले में पुलिस के लिए सिरदर्द बना मुख्य आरोपी, अबतक नहीं हो सकी गिरफ्तारी

मुजफ्फरपुर।ज़िले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में पुलिस के लिए दोनों शराब माफियायों की गिरफ्तारी सिरदर्द बना हुआ है।इधर केस के आईओ सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार को बना दिया गया है।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल दोनों शराब माफिया प्रमोद दास और मुकेश सिंह पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती साबित हो गई है।
सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि इस केस के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं। जल्द से जल्द दोनों ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।इसके लिए कुर्की की भी कारवाई होंगी।इनकी गिरफ्तारी के बाद शराब माफियायों के सिंडीकेट का खुलासा हो पाएगा। बहुत बातें सामने आएंगे।
बता दें कि कटरा के दरगाह गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई है। विभिन्न पार्टी के नेताओं का दौड़ शुरू हो गया है।
BIHAR
IT हार्डवेयर सेक्टर में पीएलआई स्कीम को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, पौने दो लाख नए रोजगार की उम्मीद

इस स्कीम का फ़ायदा लैपटॉप, टैबलेट्स, ऑल इन वन टेबल कम्प्यूटर और सर्वर बनाने वाली कम्पनियों को मिलेगा. स्कीम को 2025 तक के लिए मंज़ूरी दी गई है और इसमें क़रीब 7,350 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.
हार्डवेयर सेक्टर में पीएलआई यानि Productivity Linked Incentive स्कीम को मंज़ूरी दे दी. टेलिकॉम और मोबाइल सेक्टर के बाद आईटी हार्डवेयर तीसरा ऐसा क्षेत्र है जिसमें पीएलआई स्कीम को मंज़ूरी मिली है.
इस स्कीम का फ़ायदा लैपटॉप, टैबलेट्स, ऑल इन वन टेबल कम्प्यूटर और सर्वर बनाने वाली कम्पनियों को मिलेगा. स्कीम को 2025 तक के लिए मंज़ूरी दी गई है और इसमें क़रीब 7,350 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.
पीएलआई स्कीम का फ़ायदा उन कम्पनियों को मिलेगा जो भारत में ही अपना माल बनाएंगी. दूसरे शब्दों में ये कहा जा सकता है कि भारत में ही उत्पादन करने वाली कम्पनियों को ही इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा. स्कीम के तहत कम्पनियों को टैक्स में छूट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंज़ूर हुए इस स्कीम से 5 सरकार के इस स्कीम से 5 बड़ी विदेशी और 10 बड़ी देशी कम्पनियों को फ़ायदा होने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही , इस स्कीम से मोदी सरकार को नए रोज़गार के अवसर पैदा होने की भी उम्मीद है. आईटी और टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुताबिक़ स्किम से 1,80,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोज़गार मिलने की संभावना है.
Source : ABP News
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
सरकारी जमीन पर कब्जा : मुजफ्फरपुर में नहर को बंदकर उसकी जमीन पर बना दिया पक्का मकान
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर के गायघाट का युवक उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में लापता
-
BIHAR2 weeks ago
हजार रुपये बकाया होगा तो भी बिजली कटेगी, बकाएदारों पर बड़ी कार्रवाई शुरू
-
BIHAR4 weeks ago
सुविधाओं में बदलाव : आय, जाति व आवास प्रमाण पत्र राजस्व कर्मचारी जारी करेंगे
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर में मिला सात फीट का अजगर, भेजा जाएगा पटना चिडिय़ाघर
-
TRENDING4 weeks ago
ईमानदारी की पेश की नयी मिसाल, ऑटोड्राइवर ने लौटाए सवारी के 20 लाख के सोने के गहने
-
INDIA2 weeks ago
50-200 रुपए के नकली नोट फैले हैं मार्केट में, RBI ने किया अलर्ट
-
HEALTH4 weeks ago
कभी खाया है लाल केला? स्वाद ही नहीं सेहत के लिए है लाजवाब