12 जुलाई से बिहार में विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान और 11-12वीं तक के स्कूल 50% उपस्थिति के साथ खुल जाएंगे। 1-10वीं क्लास अभी नहीं खोले गए हैं, लेकिन स्कूल में 50 प्रतिशत शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मी को आना होगा। कोचिंग खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को खोलने के लिए स्पष्ट तौर से निर्देश दिए हैं कि किसी भी दिन क्लास में 50 प्रतिशत से अधिक अटेंडेंस ना हो। क्लास में 6 फीट की दूरी को चिह्नित किया जाए, जिस पर बच्चे बैठें। इसके अलावा बसों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, हैंड सैनिटाइजर आदि का भी ध्यान रखना होगा। स्कूल-कॉलेज में दरवाजे की कुंडी, डैशबोर्ड, डस्टर, बेंच-डेस्क आदि की निरंतर सफाई और सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इसके अलावा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा।
निर्धारित मानक संचालक प्रक्रिया का पालन करते हुए राज्य के सरकारी विद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ ही निजी विद्यालयों, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज, सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों और उच्च शिक्षा संस्थानों के खोलने के संबंध में निर्णय लिया गया।
Input: dainik bhaskar