PATNA : देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार से अच्छी खबर सामने आई है. लगातार बढ़ रहे नए मामलों के बीच राहत देने वाली खबर यह है कि पटना के एनएमसीएच में भर्ती 8 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इसके साथ ही 74 में से बिहार के 37 मरीजों ने कोरोनो का हरा दिया है. कभी खराब हालात के कारण तो कभी डॉक्टरों की शिकायत के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाला पटना का दूसरा बड़ा अस्पताल एनएमसीएच आज कोरोना मरीज को ठीक करने वाला अस्पताल बनकर उभरा है. अबतक यहां से कोरोना के 22 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं.

वहीं 6 मरीज़ो का इलाज़ आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. गुरुवार को आठ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सभी के चेहरे पर कोरोना से जंग जीतने की खुशी साफ झलक रही थी. NMCH के नोडल कोरोना पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आज कोरोना से पीड़ित 8 मरीज़ो को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई.

जिसमें से सिवान के 6 मरीज और गोपालगंज व गया के एक एक मरीज़ शामिल है. वही डॉक्टरों का कहना था कि शुरुआत में उन्हें कोरोना को लेकर बड़ी चुनौती थी. लेकिन धीरे धीरे उस काबू पाया गया और इसका नतीजा यह है कि 22 पेशेंट अस्पताल से ठीक होकर जा चुके हैं. और कोरोना से पीड़ित मरीज लगातार ठीक हो कर घर जा रहे है. वही दुबई से लौटे गोपालगंज निवासी रोहित कुमार कोरोना को हराने के बाद उत्साहित नजर आए. रोहित ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. संयम और डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए उसे हराया जा सकता है. हालांकि की डॉक्टरों द्वारा NMCH से छोड़े गए आठों मरीज़ो को अभी 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश भी दिया है.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD