बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल रात्रि 12 बजे से खोल दिया जाएगा। इसको लेकर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ.अभय कुमार सिंह ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों, पीजी विभागाध्यक्षों और यूएमआइएस कोआर्डिनेटर को पत्र जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि 21 जुलाई से 15 अगस्त तक स्नातक और 05 अगस्त तक पीजी में नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं। बता दें कि स्नातक के लिए 42 अंगीभूत और 18 संबद्ध कॉलेजों में लगभग एक लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होगा है। वहीं पीजी में 5200 सीटों पर नामांकन होना है। पीजी के लिए अबतक 15 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। लॉकडाउन को देखते हुए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जा रहा है।
आधिकारिक वेबसाइट से ही करें आवेदन :
ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं को टिप्स दिए गए हैं। कहा गया है कि विवि के आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें। क्योंकि, साइबर ठग सक्रिय हैं और मिलते जुलते नाम से वेबसाइट बनाकर ठगी कर सकते हैं। विद्यार्थी क्चक्त्रन्क्च.हृश्वञ्ज पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प को चुनकर अपने इमेल आइडी और मोबाइल नंबर की मदद से फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क छह सौ रुपये ऑनलाइन ही भुगतान करने होंगे। मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा क्योंकि नामांकन संबंधी सभी जानकारियां संबंधित विद्यार्थियों के मोबाइल पर भेजी जानी है। आवेदन में पांच कॉलेजों का विकल्प देना है। साथ ही स्नातक के लिए मुख्य और वैकल्पिक विषयों का भी चयन करना है। संबंधित विषय जिन कॉलेजों में उपलब्ध होगा उसी में आवेदन का विकल्प मिलेगा।
ये प्रमाणपत्र जरूरी :
ऑनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थियों को कुछ प्रमाणपत्र पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे। मैट्रिक और इंटर का अंकपत्र यदि इंटर का अंकपत्र प्राप्त नहीं हुआ हो तो इंटरनेट से प्राप्त सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड किया जा सकता है। बता दें कि इसबार स्नातक में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इंटर के अंक के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। यदि इसके बाद भी सीट रिक्त रह जाता है तो अधिकतम तीन बार विवि मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
Input : Dainik Jagran