बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में एक क्लर्क ने मंगलवार को बहन का रिजल्ट सुधार कराने सीतामढ़ी से आए युवक की पिटाई कर दी। गर्दन में हाथ लगाकर धक्का दिया, जिससे उसका सिर फट गया। युवक खून से लथपथ हो गया। घटना कमरा नंबर 19 में दोपहर 12 बजे के बाद हुई। इससे अफरातफरी मच गई। मौके पर विवि कर्मी व अन्य छात्र जुट गए। इस संबंध में पीड़ित रविशंकर पासवान ने की विवि थाने में शिकायत की है। पिटाई करने वाले कर्मचारी अमरेंद्र कुमार को आरोपित किया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
रविशंकर ने पुलिस को बताया कि वह सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना के हुमायूंपुर का रहने वाला है। उसकी बहन ने बीए पार्ट टू की परीक्षा दी थी। उसका रिजल्ट पेंडिंग हो गया था। सुधार के लिए वह विवि के परीक्षा विभाग के कमरा नंबर 19 पहुंचा था, जहां क्लर्क अमरेंद्र कुमार को इस बारे में जानकारी दी। क्लर्क ने उसे अनसुना कर दिया। रविशंकर के दोबारा-तीन बारा बोलने पर आरोपित क्लर्क भड़क गया और कहा कि उसका काम नहीं होगा। वह लेट आया है। रविशंकर ने उनसे रिजल्ट सुधार के लिए आग्रह किया। इसपर क्लर्क ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उसकी पिटाई की और गर्दन में हाथ लगाकर धक्का दे दिया। इससे वह दीवार से जा टकराया। इसमें उसका सिर फट गया। मौके पर शोर-शराबा होने लगा। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कमरा नंबर 19 में हुई घटना की जानकारी नहीं है। जानकारी जुटाई जा रही है।
छात्र से साथ हुई घटना की जानकारी मिली है। सेक्शन ऑफिसर को बुलाया गया था। कर्मचारी संघ भी मिले हैं। इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनपर विवि स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
-प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय, कुलपति, बीआरएबीयू
Source : Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏