अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को किसी भी काम के लिए कैश भुगतान नहीं होगा। चाहे वहां रिजर्वेशन कराना हो या शौचालय का इस्तेमाल करना हो, इसके लिए डिजिटल पेमेंट करना होगा। रेलवे बोर्ड के आदेश पर सोनपुर मंडल ने अपने छह स्टेशन मुजफ्फरपुर, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़ियां व नवगछिया में अधिकारियों को डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुबोध कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय, रिटायरिंग रूम, कैटरिंग यूनिट, मल्टी पर्पस स्टॉल, मिल्क स्टॉल, पे एंड यूज शौचालय एवं स्नानागार, पार्किंग समेत वैसे सभी क्षेत्र जहां कैश रहित लेन-देन के लिए पीओएस मशीन की व्यवस्था करें।

#AD

#AD

Source : Hindustan

मुजफ्फरपुर नाउ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD