बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी में एडमिशन के लिए काम शुरू कर दिया गया है। तीन मई के बाद विवि खुलते ही मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद छात्रों को एक सप्ताह का समय एडमिशन कराने के लिए दिया जाएगा। विवि अधिकारी ने कहा कि विवि की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यह भी कहा कि जिन विषयों में सीटें बचती है उन विषयों में छात्रों को आवेदन का मौका मिल सकता है। ऐसे छात्रों को आवेदन का कुछ मौका भी मिल सकता है।
डीएसडब्लयू डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा कि पीजी एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट निकालने पर विवि का ध्यान है। तीन मई के बाद इसे प्रकाशित किया जा सकता है। एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। हालांकि, विवि लॉकडाउन को भी ध्यान में रखे हुए है। एडिमशन के लिए छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मंगाया। एक बार तिथि जारी होने के बाद दो बार आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया गया।
अब तक 5348 सीटों के लिए 14 हजार से अधिक छात्रों के आवेदन आ चुके हैं। इतिहास, कॉमर्स जैसे विषय में तो छात्रों की संख्या दस गुनी तक है। वहीं, साइंस, सोशल साइंस सहित अन्य फैक्लटी के कुछ विषयों में भी काफी छात्रों के आवेदन हैं। जबकि, भाषा से जुड़े कई विषयों में सीट से भी कम आवेदन हैं। इन छात्रों का नामांकन सत्र 2019-21 के लिए होना है। हालांकि नामांकन को लेकर विवि खुलने पर एडमिशन कमेटी की भी बैठक होगी।
Input : Live Hindustan