बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को होने वाली आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। किसानों द्वारा भारत बंद के फैसले को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आठ दिसंबर को स्नातक पार्ट थ्री, वोकेशनल, एलएलबी, बीएचएमएस व बिलिस समेत अन्य परीक्षाओं का संचालन होना था। स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षाएं दो दिसंबर से हो रही हैं। वहीं, अन्य परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होनी थीं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि भारत बंद होने की स्थिति में अलग-अलग जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों तक विद्यार्थियों को पहुंचने में परेशानी हो सकती है। इसको देखते हुए आठ दिसंबर की परीक्षाओं को आगे शिफ्ट कर दिया गया है। कुलपति की ओर से अनुमति मिलने के बाद सभी कॉलेज के प्राचार्य, विभागाध्यक्षों और कोर्स के निदेशक को इसका पत्र भेजा गया है।

आठ दिसंबर को स्थगित परीक्षा और उनकी नई तिथि

एलएलबी – 24 दिसंबर

स्नातक पार्ट थ्री- 14 दिसंबर

बीलिस- 12 दिसंबर

फूड साइंस एण्ड क्वालिटी कंट्रोल- 12 दिसंबर

एमसीए फिफ्थ सेमेस्टर- 12

वोकेशनल पार्ट-टू व थ्री- 24 दिसंबर

बीएचएमएस- 18 दिसंबर

डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित

भारत बंद को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से होने वाली डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 15 दिसंबर को होगी।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD