जिले में अपराधी बेलगाम हो गए है. हत्या,लूट व छिनतई जैसी घटना चरम पर है. पुलिस अपराधियो पर लगाम लगाने में विफल है. शनिवार की अहले सुबह फिर से एक बार अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. बेलगाम अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है.बैंक लूट के पैसे के बटवारे के विवाद को लेकर हुई निर्मम हत्या हुई है.
शनिवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के गोबरसहि डुमरी रोड के दुबे टोला में एक अज्ञात शव मिला. बताया जाता है कि शख्स की गोली मारकर हत्या करने के बाद धारधार हथियार से बर्बरता पूर्वक उसके पेट से आंत वगैरा निकाल लिया.सूचना के आलोक में सदर पुलिस मौके पर पहुँची. छानबीन में जुट गई.उसी क्रम में सूत्रों से पता चला कि बीते दिनों ज़िले में कई लूट कांड को अंजाम दिया गया है.जिसमे मृतक शिवम के गैंग का हाथ था.लूट के पैसे के बटवारे को लेकर शिवम के गैंग में विवाद होने लगा.जिसको लेकर शिवम के गैंग के अपराधियों ने उसे गोलीमार कर हत्या कर दिया.बता दे कि मृतक अपराधी प्रविर्ती का था.ज़िले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का निवासी था.
गौरतलब है कि एक तरफ प्रशासन व सरकार अपराध पर लगाम लगाने की लाख दावे करते हो.लेकिन इस तरीके से बढ़ते अपराध से ज़मीनी हकीकत का सामने है.