ब्रह्मपुरा मंदिर के पीछे पोखर में मंगलवार की शाम एक किशोर डूब गया। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान व स्थानीय थाने की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम द्वारा किशोर की तलाश की गई। करीब दो घंटे बाद किशोर का शव पोखर से मिला।
इसके बाद स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन चीत्कार मारकर रोने लगे। किशोर की पहचान ब्रह्मपुरा नूनफर के पेंटर संजय कुमार के पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
Source : Dainik Jagran