रणवीर सेना के प्रमुख रहे बरमेश्वर मुखिया की ह’त्या के मामले को सीबीआई अब तक सुलझाने में विफल रही है. 1 जून 2012 को आरा में बरमेश्वर मुखिया की गो’ली मा/रकर ह’त्या कर दी गई थी. मुखिया की ह’त्या के बाद बिहार में खूब हं’गामा भी हुआ था. मुखिया ह’त्याकां’ड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हर तरफ ब’वाल और प्र’दर्शन हुआ था जिसके बाद राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. लेकिन ह’त्या के 8 साल पूरे होने को हैं और सीबीआई अबतक मुखिया ह’त्याकां’ड का खुलासा नहीं कर सकी है.

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड मामले में सूचना देनेवाले को सीबीआई देगी 10 लाख रुपये, चिपकाया पोस्टर

बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड को लेकर सीबीआई ने एक बार फिर से पोस्टर जारी किया है. सीबीआई ने हत्या से संबंधित जानकारी देने के लिए आम लोगों से अपील की है साथ ही जानकारी देने वाले को 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है. पोस्टर में सीबीआई ने फोन और मोबाइल नंबर भी जारी किया है, ताकि कोई आम आदमी भी जानकारी होने पर उस नंबर पर फोन कर सके. जानकारी देने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखने का भी भरोसा दिया गया है.

Image result for ब्रह्मेश्वर मुखिया

सीबीआई द्वारा जारी इस पोस्टर को शहर में कई सार्वजनिक जगहों पर लगाया गया है. घटना के 7 साल बाद भी CBI को इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल लोगों की तलाश है. पोस्टर के जरिए जांच एजेंसी ने तीन फोन नंबर भी जारी किए हैं जिस पर सूचना देने वालों को 10 लाख रुपए इनाम देने की बात भी कही गई है. मुखिया हत्याकांड को लेकर सीबीआई इससे पहले भी पोस्टर जारी कर चुकी है.

गौरतलब है कि 1 जून 2012 को आरा के नवादा थाना के कतिरा मुहल्ले में अहले सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने बरमेश्वर मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरा और फिर राजधानी पटना में मुखिया समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में 8 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी. बाद में इस केस को केंद्रीय जांच ब्यूरो के जिम्मे सौंप दिया गया था.

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.