भगवानपुर आर ०ओ० डब्लू० के नीचे के दोनों सर्विस लेन को शीघ्र चालू कराते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश।

शहर में विभिन्न सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर स्थापित पुराने एवं परित्यक्त टेलीफोन एवं बिजली के पोल /खंभे को हटाने का निर्देश।

अतिक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियान को जारी रखने का निर्देश।

जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा जनहित से जुड़े विभिन्न लंबित योजनाओ को शीघ्र पूर्ण करने तथा अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को जारी रखने का निर्देश दिया गया है।

शहरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़कों के बीचोबीच या फिर किनारे से काफी अंदर सड़क की ओर कई पुराने एवं परित्यक्त टेलीफोन और बिजली के पोल/ खंभे लगे हुए हैं जिसके कारण सड़कों पर प्रायः जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तथा विधि- व्यवस्था की समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहरी-1एवं 2 तथा महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर को निर्देश दिया गया है कि ऐसे सभी विद्युत एवं टेलीफोन के पोल/खंभे को चिन्हित करते हुए एक सप्ताह के अंदर हटाने की कार्रवाई की जाए तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराया जाए।

rama-hardware-muzaffarpur

भगवानपुर आर० ओ० डब्लू० के नीचे के दोनों सर्विस लेन को दिनांक 31दिसंबर तक चालू कराने का निर्णय था जो अभी तक चालू नहीं हो पाया है। परियोजना निदेशक ,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुजफ्फरपुर को निर्देशित किया गया है कि नीचे के दोनों सर्विस लेन को चालू कराना सुनिश्चित करेंगे।

मुजफ्फरपुर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को आगे भी जारी रखने की आवश्यकता के दृष्टिगत आयुक्त-नगर निगम ,अपर नगर आयुक्त- नगर निगम मुजफ्फरपुर, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी एवं पुलिस उपाधीक्षक-नगर को निर्देशित किया गया है कि पूर्व के भांति शहरी क्षेत्र मेंअतिक्रमण के अभियान को अचूक रूप से जारी रखेंगे ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो।

आकांक्षी जिला अंतर्गत जिले में कार्यरत अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आकांक्षी जिला से संबंधित विभागवार विस्तृत विवरण नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे और जिला योजना पदाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। -जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी,मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD