आज शिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भारत के कोने-कोने में लोग भगवान शंकर के मशहूर मंदिरों में मत्था टेक रहे हैं. शिवरात्रि के पावन मौके पर आज हम आपको भोले के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं जिसके आगे पाकिस्तान भी सिर झुकाता है. खुद पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ भी इस शिव मंदिर में जा चुके हैं. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थिति कटासराज मंदिर के बारे में, जो काफी मशहूर है.
कटासराज मंदिर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में है. कटासराज मंदिर के पास एक मशहूर झील भी है. मान्यता है कि यहां पहले मंदिरों की श्रृंखला हुआ करती थी, लेकिन अब सिर्फ चार ही मंदिरों के अवशेष बचे हैं, जिनमें भगवान शिव, राम और हनुमान के मंदिर हैं.
कटासराज मंदिर की पौराणिक मान्यता
पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान शिव माता सती की अग्नि समाधि से बहुत दुखी हो गए और विलाप करने लगे. इस दौरान उनके आंसू दो स्थानों पर गिरे. पहले स्थान पर कटासराज सरोवर का निर्माण हुआ तो दूसरे स्थान पर पुष्कर का, जो कि राजस्थान में स्थित है.
Input : News18