मुजफ्फरपुर जिला भाजपा अध्यक्ष रंजन कुमार का मोबाइल नंबर किस ने हैक कर लिया है। उनके नम्बर से जुड़े जितने लोग हैं उनके वाट्सएप पर हैकर राशि की मांग कर रहा है। मैसेज आ रहा है कि अगर आप गूगल पे करते है तो बताएं। पैसे की जरूरत है भेजें।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Franjan.kumar.7792%2Fposts%2F3532494946778979&width=500″ width=”500″ height=”479″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allow=”encrypted-media”></iframe>
इस संबंध में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि अचानक उनके नम्बर से एक परिचित से धन मांगने की बात सामने आई उसके बाद उनकी चिंता बढ़ी। तत्काल इसकी शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं वाट्सएप को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल से डाटा प्रिंट करने के लिए पटना में दिया था। लगता है कि उसी समय किसी ने नंबर को हैक कर लिया।