मुंबई. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में फिल्मसिटी (Film City In Up) बनाने की पहल कर रही है. इस बीच फिल्मसिटी पर चर्चा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुंबई पहुंचे. उनकी यात्रा से राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. राज ठाकरे की अगुआई वाली मनसे इस विवाद में कूद पड़ी और भाजपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग्स लगा दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे पर हैं. इस बार वह बॉलीवुड अभिनेताओं और निर्माताओं के साथ चर्चा करेंगे. योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में स्थापित की जाने वाली फिल्म सिटी मुंबई से बेहतर हो. योगी आदित्यनाथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल में ठहरे हैं. इस दौरान एमएनएस घाटकोपर डिवीजन के अध्यक्ष गणेश चुक्कल ने योगी आदित्यनाथ के नाम का जिक्र किए बिना यूपी का ‘ठग’ कहा है. एक पोस्टर के जरिए सीएम योगी पर यह हमला फिल्मसिटी की स्थापना से जोड़ कर किया गया.
हमारे मराठी सहयोगी लोकमत के अनुसार पोस्टर पर लिखा गया है- ‘कहां राजा भोज … और कहां गंगू तेली .., कहां महाराष्ट्र की शान … कहां यूपी की गरीबी. मुंगेरीलाल का सपना भारत रत्न दादा साहब फाल्के द्वारा स्थापित फिल्मसिटी को यूपी में ले जाना है.’
ये होर्डिंग्स भाजपा की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं. माना जा रहा है कि इस पोस्टर से नया राजनीतिक विवाद पैदा हो सकता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले अक्षय कुमार
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे में मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म ‘‘राम सेतु’’ पर चर्चा की. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली. सूत्रों के अनुसार अभिनेता ने शहर के ट्राइडेंट होटल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी राम सेतु पुल पर आधारित है.
फिल्मसिटीचा वाद पेटला, ठग असा उल्लेख करत मनसेनं योगी आदित्यनाथ थांबलेल्या हॉटेलबाहेर लावले होर्डिंग… pic.twitter.com/2QTIKxo9xd
— News18Lokmat (@News18lokmat) December 2, 2020
बॉलीवुड निर्माता राहुल मित्रा ने इससे पहले बताया था कि योगी आदित्यनाथ का बुधवार को बॉलीवुड फिल्मकारों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने का कार्यक्रम है ताकि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी पर चर्चा की जा सके. बैठक के लिए आमंत्रित प्रतिनिधिमंडल में सुभाष घई, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी, सुधीर मिश्रा, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, उमेश शुक्ला, टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार, पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गडा और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित अन्य फिल्मकार शामिल हैं.
Source : News18