मामला मनियारी थाना का है. गुप्त सूचना के आधार पर मनियारी थानाअध्यक्ष नरेंद्र कुमार, एएसआई नंद जी दुबे, एएसआई विद्या शंकर सिंह ने छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप जप्त की है. बता दे कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मनियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है. सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर एसएसपी के द्वारा एक टीम गठित किया गया. गठित टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर 350 कार्टून शराब जप्त कर लिया गया है. ट्रक चालक लालू राम को गिरफ्तार किया गया.
सवाल उठता है कि क्या बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल प्रतीत हो रहा है. आखिर प्रशासन के लाख दावों के बाद भी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर क्यो चल रहा है..