पूरे भारत में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. भारत में अबतक 2900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 77 लोगों की मौत हो गई है. सरकार भी यह मान रही है कि मरकज वाले कांड के बाद देश में तेजी कोरोना का संक्रमण फैला है. इसके बाद को जो मरकज वाले आइसोलेशन में रखे गए हैं उनका ड्रामा लगातार जार है.

अंडा और बिरयानी मांग रहे हैं मरकज वाले

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में यूपी के बिजनौर के जिला अस्पताल के आइसोलेशन में रखे गए इंडोनेशिया के आठ नागरिकों सहित 13 लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया और अंडे और बिरयानी की फरमाइश की.

सीएमएस ज्ञानचंद ने बताया कि जिला अस्पताल के पृथक वास में रखे गए आठ इंडोनेशियाई और पांच भारतीय तबलीगी जमात सदस्यों ने सफाईकर्मी से बदतमीजी की और अंडा करी एवं बिरयानी की मांग की. उन्होंने बताया कि इन लोगों की फरमाइश जब पूरी नहीं की गयी तो उन्होंने हंगामा किया. हालांकि, इस संबंध में सूचना मिलने पर डीएम रमाकांत पांडेय, एसपी संजीव त्यागी और सीएमओ विजय यादव ने अस्पताल पहुंच कर इन लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत किया.

Input : News4Nation

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD