महागठबंधन के नेता रमई राम का विवादित बयान सामने आया है. रमई राम ने कहा है कि यदि एससी-एसटी समाज के ऊपर अन्याय होगा तो वे ‘हरिजिस्तान’ नाम से अलग देश की मांग करेंगे. मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में रमई राम ने कहा कि राम मंदिर और अयोध्या के नाम पर वोट ठगे जा रहे हैं. साथ ही देश को बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी समाज के साथ दुर्व्यवहार हुआ तो आगे बढ़ेंगे और ‘हरिजिस्तान’की मांग करेंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह मांग वे मरते दम तक करते रहेंगे. रमई राम ने कहा कि पूंजीवादी और सामंतवादी लोग आरक्षण व सुविधा देने के नाम पर ठगी कर रहे हैं.

बता दें कि इससे एक साल पहले भी रमई राम ने इस प्रकार का बयान दिया था, जिसमें समाज के दलित और पिछड़े वर्गों पर अत्याचार होने पर हरिजिस्तान की मांग की थी. तब उन्होंने कहा था कि देश में एससी-एसटी समाज के संवैधानिक अधिकारों को छीना जा रहा है. उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाया जा रहा है. रमई राम ने ‘हरिजिस्तान’ की मांग उठने का दावा करते हुए कहा कि देश की आजादी के वक्त बाबा साहेब आंबेडकर ने पाकिस्तान के बाद हरिजिस्तान की मांग की थी.

वहीं, प्रेस वार्ता में मुजफ्फरपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी बनाये गए वीआईपी पार्टी के नेता डॉ राजभूषण चौधरी ने कहा कि उनके लिए मुजफ्फरपुर का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है. पताही हवाई अड्डा से हवाई उड़ान शुरू कराना और एम्स की स्थापना के साथ ही चचरी पुल से लोगों को निजात दिलाना भी उनकी प्राथमिकता होगी.

 

 

 

Input : News 18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *