मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड़ में सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया. महाड़ में एक 5 मंजिला इमारत ढह गई. खबर है कि इस इमारत के मलबे में कई से ज्यादा लोग दबे हुए हैं. इमारत के ढहने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक घटनास्थल के लिए 3 एनडीआरएफ की टीमों को रवाना कर दिया गया है.

महाराष्ट्र की कैबिनेट मंत्री अदिति तटकरे ने कहा, इमारत में 200 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. मौके पर 5 स्थानीय बचाव दल मौजूद हैं. अब तक 15 लोगों को जिंदा बचाया गया है. 4 से 5 और टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD