मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बेला आरके पुरम रोड नंबर तीन में बुधवार की शाम लु’टेरों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लू’टपाट की। वि’रोध करने पर फा’यरिंग की। करीब दस मिनट तक लु’टेरे दफ्तर के अंदर लू’टपाट करते रहे। लेकिन मोहल्ले के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। वा’रदात को अंजाम देकर जब लु’टेरे भाग निकले तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। पड़ोस में लगे सीसीटीवी को खंगाला। जिसमें लु’टेरों की तस्वीर कैद है। पुलिस उसके आधार पर लु’टेरों की गि’रफ्तारी को छा’पेमारी कर रही है। पुलिस ने मौके से एक खो’खा बरामद किया है।
बताया गया कि शाम करीब साढ़े तीन बजे आरके पुरम रोड नंबर तीन में कर्मी चंदन कुमार व नितिन कुमार माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के अंदर बैठे थे। इसी क्रम में तीन बाइक सवार सात अपराधी हथियार से लैस होकर आए। पांच लुटेरे दफ्तर में घुसते ही हथियार के बल पर दोनों कर्मियों को कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर फायरिंग की। इसके बाद दोनों कर्मियों को कमरे में बंद कर दिया। दो लुटेरे बाहर में खड़े थे। लुटेरों द्वारा तिजोरी तोड़ने की कोशिश की गई। तिजोरी नहीं टूटने पर फिर फायरिंग की। दूसरे राउंड में गोली फंस गई। तिजोरी को दीवार से उखाड़ दिया। लेकिन, लोगों की चहलकदमी देख तिजोरी नहीं ले जा सके। इसके बाद दराज में रखे गए करीब बीस हजार रुपये लूटकर सभी लुटेरे वहां से भाग निकले। सीसीटीवी में तीन बाइक पर सवार लुटेरों को भागते हुए देखा जा रहा है। सभी चेहरे ढंके थे और हेलमेट पहने थे। गुत्थी सुलझाने को पुलिस द्वारा मेन रोड पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि बुधवार की रात तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
लूट की घटना की जांच की जा रही है। फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है। सभी ¨बदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
– जयंत कांत एसएसपी
Input : Dainik Jagran