मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty Father) के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती (Basantokumar Chakraborty) के निधन की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि लंबी बीमारी से जूझ रहे बसंत कुमार चक्रवर्ती ने मंगलवार को मुंबई में आखिरी सांस ली है. उनकी उम्र 95 वर्ष थी और इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि उनकी मृत्यु गुर्दे फेलियर के कारण हुई है. वहीं इस बीच खबरें ये भी हैं कि मिथुन चक्रवर्ती बेंगलुरु में फंसे हुए हैं. वो मुंबई पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मिथुन बेंगलुरु में किसी शूट के सिलसिले में गए थे.
मिथुन चक्रवर्ती ने खुद इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में मिथुन चक्रवर्ती के पिता के निधन की खबर दी है. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनका निधन 21 अप्रैल को मुंबई में हुआ. जहां एक तरफ मिथुन के बेंगलुरु में फंसे होने की खबर है, वहीं दूसरी तरफ इस रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन के बेटे मिमोह मुंबई में ही हैं.
My deep condolences on the sudden demise of your father,Mithun Da.
Stay strong & may his soul rest in peace forever 🙏— Rituparna Sengupta (@RituparnaSpeaks) April 22, 2020
इसके अलावा एक जानी-मानी बांग्ला एक्ट्रेस रितुपर्णा सेन गुप्ता के ट्वीट को लेकर भी चर्चा हो रही है. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पोस्ट पर लिखा- ‘मिथुन दा आपके पिता के निधन के अचानक निधन पर मेरी श्रद्धांजलि. हिम्मत रखिए और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’
बताया जा रहा है कि बसंत कुमार Calcutta Telephones में फॉर्मर इंप्लॉई रह चुके हैं. उनके चार बच्चे हैं. जिनमें गौरांग चक्रवर्ती यानी मिथुन सबसे बड़े हैं.
Input : News18