मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाका में आज सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया। वहीं इस दौरान एक कुत्ता जब अपराधियों को देखकर भौकने लगा तो अपराधियों ने उसे भी गोली मारकर वहीं मार डाला।
इस घटना के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।बता दें कि ये घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के सवाजपुर पुरानी जीरो माइल चौक की है।वहीं मृतक की पहचान शिवहर के श्यामपुर भाटा निवासी नवल सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक के भाई शिवहर के श्यामपुर भट्ठा के पूर्व मुखिया थे जिनकी पहले ही गोली मारकर हत्या हो चुकी है। मृतक नवल जमीन कारोबारी थे और अहियापुर के सहवाजपुर में रहकर अपना कारोबार कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जीरो माइल से सीतामढ़ी की ओर एक बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे। एक चाय की दुकान के पास वो पहुंचे तो वहां मौजूद एक कुत्ता उन्हें देखकर भौंकने लगा। इतने में बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकाल कर कुत्ते को गोली मार दी जिसमे कुत्ते ने वहीं दम तोड़ दिया। उसके बाद दोनों आगे बढ़े और बाइक से जा रहे नवल सिंह को घेरकर गोलियों से भून दिया।
बताया जा रहा है कि नवल सिंह की हत्या कर अपराधी सीतामढ़ी की और भाग निकले। घटना के समय स्थित स्थानीय लोगों ने बताया है कि अपराधियों ने करीब 15 राउंड गोलियां चलाई है।वहीं पुलिस का भी कहना है कि मृतक के शरीर में 7 से ज्यादा गोलियां लगी है। बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। अहियापुर के इंस्पेक्टर के साथ-साथ नगर डीएसपी दल बल के साथ खुद मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि क्राइम सीन देखने से यही लगता है हत्या की नीयत से ही नवल सिंह को गोली मारी गई है, इसमें लूटपाट जैसा कोई आएंगे फिलहाल दिखाई नहीं पड़ रहा है।
Input : News18