बिहार में शराबबंदी है.लेकिन ज़मीनी अस्तर पर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है.बता दे कि अब शराबी शराब पीने से मना करने पर मारपीट भी करने लगे है.मामला ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के पताही रूप का है.
रविवार को सदर थाना क्षेत्र के पताही रूप निवासी मनीष और अमित अपना गाछी देखने गए थे.उन्होंने देखा कि उनके गाछी में गांव के नवल किशोर पासवान उर्फ भुट्टा अपने सहयोगियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था.मनीष ने मना किया तो भुट्टा इनसे वाद विवाद करने लगा.कुछ ही पल में विववाद आगे बढ़ गया.मौके का फायदा उठाकर नवल किशोर पासवान हँसुली से जानलेवा हमला कर दिया.जिसमे मनीष के सर में हँसुली लग गई.उसके हल्ला करने पर भुट्टा अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया.ग्रामीणों के द्वारा घायल को इलाज़ के लिए अस्पताल ले जाया गया.उसके बाद सोमवार कि सुबह ग्रामीण भुट्टा के साथ मारपीट करने के लिए एकत्रित होने लगे.पुलिस को इसकी भनक लग गई.तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुची.लेकिन। आक्रोशित लोगों को शांत कराने में काफी मसक्कत करनी पड़ी.आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के घेराव भी कर लिया.लेकिन QRT टीम मौके पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया.साथ ही अभियुक्तों के गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया.
पूरे मामले पर QRT प्रभारी सुनील कुमार रजक ने बताया कि सूचना मिला था कि कल आपसी विवाफ को लेकर मारपीट हुई थी.जिसको लेकर आज फिर हंगामा की सूचना मिली थी.मुके पर आ कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.