मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम हो चुके है.आज फिर बेखौफ अपराधियो ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.फोर लेन का कार्य कर रहे कंस्ट्रक्शन कम्पनी के बेस कैम्प पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए है.कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया है.
बुधवार की दोपहर ज़िले के तुर्की ओपी क्षेत्र के मधौल में फोर लेन का कार्य चल रहा था.इसी बीच कंपनी के बेस कैम्प पर 3 बाइक पर सवार 6 अज्ञात अपराधियो ने ताबड़तोड़ गोलीबारी किया है.साथ ही रंगदारी देने के लिए बोलने लगे.जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.कर्मचारी इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाए.मौके पर काम कर रहे कर्मियों के द्वारा स्थानीय थाना को मामले की जानकारी दी गई.सूचना मिलते ही ASP अभियान विजय शंकर सिंह,डीएसपी पश्चिमी सैयद इम्राद मसूद दल बल के साथ मौके पर पहुँचे.पुलिस ने मौके से कई खोखा भी बरामद किया है.पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी धानी सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे बाइक से छह अपराधी पहुंचे थे. बोले कि बॉस से बात करो.मजदूर बात करने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की.साथ ही पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जेनरेटर को बंद करा दिया. इसके बाद मौके से भाग निकले.इसकी सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने ने बताया कि कैम्प कार्यालय पर पुलिस की तैनाती है. लेकिन प्लांट पर कोई सुरक्षा नहीं है. पहले भी सुरक्षा की मांग की गई.लेकिन अबतक सुरक्षा नहीं मिल सका है. निजी गार्ड के भरोसे सुरक्षा है.
पूरे मामले पर ASP अभियान विजय शंकर सिंह ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्य चल रहा है.मोटरसाइकिल से 6 अपराधी आ कर फायरिंग किया है.मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.सभी को सुरक्षा मुहैया कराया जा रहा है.मौके से 5 खोखा भी बरामद किया गया है.मामले ही गहन जाँच की जा रही है.जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.